{"_id":"696956eb5b94cb6041008f81","slug":"there-are-many-mistakes-in-the-list-the-fathers-name-is-the-same-as-that-of-the-daughter-rampur-news-c-282-1-smbd1026-162084-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: सूची में गड़बड़ियां तमाम... जो बेटी का वही पिता का नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: सूची में गड़बड़ियां तमाम... जो बेटी का वही पिता का नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टांडा में एसआईआर में गंभीर लापरवाही आई सामने, शुद्धता और विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी
टांडा। चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में टांडा नगर क्षेत्र में गंभीर लापरवाही सामने आई है। आयोग द्वारा जारी की गई कच्ची मतदाता सूची में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई हैं, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर के चक नंबर 15 में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता दर्ज पाए गए हैं, जिनका नाम और उनके पिता अथवा पति का नाम एक ही अंकित कर दिया गया है।
मतदान स्थल मॉडल इंटर कॉलेज, कक्ष संख्या छह में मतदाता संख्या 339 पर गुलनाज मोहम्मद मारूफ का नाम दर्ज है, जबकि उनके पिता का नाम भी गुलनाज मोहम्मद मारूफ ही लिखा गया है। इसी प्रकार मतदाता संख्या 350 पर अफसाना बेगम कबीर अहमद के पति का नाम भी अफसाना बेगम कबीर अहमद दर्ज है।
मतदाता संख्या 380 पर मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद रफीक के पिता का नाम भी वही अंकित है, जबकि मतदाता संख्या 413 पर शमा परवीन मोहम्मद लईक और पिता का नाम भी शमा परवीन मोहम्मद लईक ही दर्ज है। ऐसे ही अनेक मामलों से सूची भरी पड़ी है।
इसके अलावा चक नंबर 16 में एक ही मकान संख्या 41 और 42 अलग-अलग घरों को दे दी गई है, जिससे मतदाताओं की पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं चक संख्या 10, 16 और 20 में मकान संख्या के कॉलम में मकान नंबर लिखने के बजाय सीधे चक या मोहल्ले का नाम दर्ज कर दिया गया है, जिससे मतदाता का पूरा पता स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
एक और चौंकाने वाली गड़बड़ी चक नंबर 23 में सामने आई है, जहां बड़ी संख्या में मतदाताओं के मकान संख्या के स्थान पर केवल टांडा लिख दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब तब हुआ है जब बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करने के बजाय केवल कागजी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं।
स्थानीय नागरिक मुस्तजाब आलम, शाहिद, ओमकार, सईद और अकील का कहना है कि यदि समय रहते इन गड़बड़ियों को दुरुस्त नहीं किया गया, तो आने वाले चुनावों में मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
टांडा। चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में टांडा नगर क्षेत्र में गंभीर लापरवाही सामने आई है। आयोग द्वारा जारी की गई कच्ची मतदाता सूची में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई हैं, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर के चक नंबर 15 में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता दर्ज पाए गए हैं, जिनका नाम और उनके पिता अथवा पति का नाम एक ही अंकित कर दिया गया है।
मतदान स्थल मॉडल इंटर कॉलेज, कक्ष संख्या छह में मतदाता संख्या 339 पर गुलनाज मोहम्मद मारूफ का नाम दर्ज है, जबकि उनके पिता का नाम भी गुलनाज मोहम्मद मारूफ ही लिखा गया है। इसी प्रकार मतदाता संख्या 350 पर अफसाना बेगम कबीर अहमद के पति का नाम भी अफसाना बेगम कबीर अहमद दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदाता संख्या 380 पर मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद रफीक के पिता का नाम भी वही अंकित है, जबकि मतदाता संख्या 413 पर शमा परवीन मोहम्मद लईक और पिता का नाम भी शमा परवीन मोहम्मद लईक ही दर्ज है। ऐसे ही अनेक मामलों से सूची भरी पड़ी है।
इसके अलावा चक नंबर 16 में एक ही मकान संख्या 41 और 42 अलग-अलग घरों को दे दी गई है, जिससे मतदाताओं की पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं चक संख्या 10, 16 और 20 में मकान संख्या के कॉलम में मकान नंबर लिखने के बजाय सीधे चक या मोहल्ले का नाम दर्ज कर दिया गया है, जिससे मतदाता का पूरा पता स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
एक और चौंकाने वाली गड़बड़ी चक नंबर 23 में सामने आई है, जहां बड़ी संख्या में मतदाताओं के मकान संख्या के स्थान पर केवल टांडा लिख दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब तब हुआ है जब बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करने के बजाय केवल कागजी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं।
स्थानीय नागरिक मुस्तजाब आलम, शाहिद, ओमकार, सईद और अकील का कहना है कि यदि समय रहते इन गड़बड़ियों को दुरुस्त नहीं किया गया, तो आने वाले चुनावों में मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
