Funny Chutkule, Jokes In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
{"_id":"6967dc86283acce1d10afe97","slug":"today-funny-jokes-in-hindi-husband-wife-chutkule-joke-of-the-day-pati-patni-viral-jokes-jija-sali-chutkule-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स: पत्नी- अगर मुझे कुछ हो गया तो तुम दूसरी शादी तो नहीं करोगे? पति ने दिया गजब का जवाब","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: पत्नी- अगर मुझे कुछ हो गया तो तुम दूसरी शादी तो नहीं करोगे? पति ने दिया गजब का जवाब
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:46 PM IST
सार
Hindi Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है।
विज्ञापन
Funny jokes
- फोटो : freepik
Trending Videos
वायरल जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
एक मुर्गे का मालिक बीमार हुआ, उसकी पत्नी उसके बगल में बैठी थी
मालिक की पत्नी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है,
मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं
इतना सुनते ही मुर्गे के होश उड़ गए वो मालिक की पत्नी से बोला-
एक बार पैरासिटामोल देकर भी देख लो जरा......
मालिक की पत्नी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है,
मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं
इतना सुनते ही मुर्गे के होश उड़ गए वो मालिक की पत्नी से बोला-
एक बार पैरासिटामोल देकर भी देख लो जरा......
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
टीचर- तुम क्लास में सो क्यों रहे हो?
पप्पू- आपकी आवाज बहुत मीठी है मैम,
सुनकर नींद आ गई
टीचर- तो बाकी बच्चों को क्यों नींद नहीं आ रही है?
पप्पू- क्योंकि वो आपको सुन ही नहीं रहे हैं......
पप्पू- आपकी आवाज बहुत मीठी है मैम,
सुनकर नींद आ गई
टीचर- तो बाकी बच्चों को क्यों नींद नहीं आ रही है?
पप्पू- क्योंकि वो आपको सुन ही नहीं रहे हैं......
Viral Jokes: चलो शादी कर लेते हैं, गर्लफ्रेंड का जवाब सुनकर बॉयफ्रेंड की बोलती हो गई बंद
Funny Chutkule: व्हाट इज नाउन? राजू का जवाब सुनकर उड़ गए टीचर के होश
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
एक महिला पंडित के पास गयी और बोली- मेरे दो प्रेमी हैं,
उनमे से मेरी शादी किससे होगी? कौन होगा वो किस्मत वाला?
पंडित- पहले वाले से तेरी शादी होगी और दूसरा
किस्मत वाला कहलाएगा.....
एक महिला बाबा के पास जाती है
महिला (बाबा से)- मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले....
उनमे से मेरी शादी किससे होगी? कौन होगा वो किस्मत वाला?
पंडित- पहले वाले से तेरी शादी होगी और दूसरा
किस्मत वाला कहलाएगा.....
एक महिला बाबा के पास जाती है
महिला (बाबा से)- मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले....
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
बेटे को स्कूल छोड़ने गए को पिता को उसकी नर्सरी की टीचर मिल गई
पिता- पहचाना?
टीचर- हां, आप शायद मेरे किसी बच्चे के पापा हैं
पिता मुस्कुराया और टीचर शरमा गई......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
पिता- पहचाना?
टीचर- हां, आप शायद मेरे किसी बच्चे के पापा हैं
पिता मुस्कुराया और टीचर शरमा गई......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)