अच्छी सेहत के लिए हंसना जरूरी है। भागदौड़ और व्यस्त लाइफ में हंसी के ठहाके हमारी जिंदगी की जरूरत हैं। हंसने-मुस्कुराने से न सिर्फ हमारी सेहत अच्छी रहती है बल्कि शरीर में ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ता है। विज्ञान भी अब इस बात को मानता है कि हंसने से न सिर्फ आपकी शारीरिक सेहत अच्छी रहती है बल्कि आपका मूड भी बेहतर होता है, तनाव में कमी आती है और डिप्रेशन भी नहीं होता है। इसलिए कोशिश करें हर रोज आप कम से कम 5 मिनट तो जरूर खुलकर हंसें। तो चलिए चलते हैं हंसी-मजाक के सफर पर.........
Hindi Jokes: टीचर ने पिंटू से किताबें खोलने को कहा, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे लोटपोट
टीचर पिंटू से बहुत परेशान थे
टीचर - पिंटू अपनी बैग से सारी किताबें निकालो।
पिंटू - निकाल ली सर ।
टीचर - ये किताब किसकी है?
पिंटू - सर , कागज की है।
टीचर - ये तो मुझे भी पता है कागज की है।
पिंटू - तो फिर पूछ क्यों रहे हो?
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!
चिंटू जंगल से जा रहा था...
अचानक सामने भालू आ गया
भालू देखकर चिंटू सांस रोककर जमीन पर लेट गया...
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता...
रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले,
रमेश- वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो...