अच्छी सेहत के लिए हंसना जरूरी है। भागदौड़ और व्यस्त लाइफ में हंसी के ठहाके हमारी जिंदगी की जरूरत हैं। हंसने-मुस्कुराने से न सिर्फ हमारी सेहत अच्छी रहती है बल्कि शरीर में ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ता है। विज्ञान भी अब इस बात को मानता है कि हंसने से न सिर्फ आपकी शारीरिक सेहत अच्छी रहती है बल्कि आपका मूड भी बेहतर होता है, तनाव में कमी आती है और डिप्रेशन भी नहीं होता है। इसलिए कोशिश करें हर रोज आप कम से कम 5 मिनट तो जरूर खुलकर हंसें। तो चलिए चलते हैं हंसी-मजाक के सफर पर.........
रोहन सर्दी में अपनी बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था…
मोहन - ठण्डे पानी से मत नहला मर जाएगी
(जब मोहन घर वापिस आया तो बिल्ली मर गयी थी)
मोहन - मैंने बोला था ना बिल्ली मर जाएगी…
रोहन - अरे यार बिल्ली नहलाने से नहीं मरी…. बल्कि नहलाने के बाद निचोरने से मर गयी
मोहन - ठण्डे पानी से मत नहला मर जाएगी
(जब मोहन घर वापिस आया तो बिल्ली मर गयी थी)
मोहन - मैंने बोला था ना बिल्ली मर जाएगी…
रोहन - अरे यार बिल्ली नहलाने से नहीं मरी…. बल्कि नहलाने के बाद निचोरने से मर गयी