यूपी: कड़ाके की सर्दी की चेतावनी, इन 20 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; कई जिलों में बदला स्कूलों का समय
Weather in UP: यूपी में भीषण शीतलहर का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी की दोहरी मार शुरू हो गई है। माैसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन इलाकों में संभावित शीत दिवस की भी चेतावनी जारी की गई है। संभावना जताई गई है कि 20 दिसंबर तक प्रदेश में कमोबेश ऐसा ही माैसम रहने वाला है।
बुधवार को लखनऊ समेत, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही। वहीं बहराइच, हरदोई, शाहजहांपुर आदि में दृश्यता 30 मीटर तक सिमट गई। प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री, जबकि कुछ स्थानों पर 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में घने कोहरे के साथ चुभती हुई ठंडी पछुआ हवाएं चलीं और दिन के पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई। कई जिलों में दिन का पारा सामान्य से काफी नीचे लुढ़क गया। इससे ठिठुरन और गलन बढ़ गई। लोगों को दिन में ही अलाव का सहारा लेना पड़ा।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम भारत और मध्य भारत के ऊपर बने प्रति-चक्रवात तथा ऊपरी हवा के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। निचले वायुमंडल में व्युत्क्रम परत बनने से दिन के अधिकांश समय दृश्यता कम रही। 20 दिसंबर तक कमोबेश ऐसा ही माैसम रहने वाला है।
इन जिलों में है अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट और शीत दिवस की चेतावनी
कोहरे-ठंड को लेकर सीएम ने अफसरों को फील्ड में अलर्ट रहने के दिए निर्देश
सीएम ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में हाईवे व एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त सतर्कता, क्रेन व एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रखने और टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से कोहरे की चेतावनी देने के निर्देश दिए। कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई और खराब विजिबिलिटी में बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। निराश्रितों को रैन बसेरों में पहुंचाकर हीटर, अलाव और कंबल की व्यवस्था की जाए। गोशालाओं में भी ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम हों।
ट्रैवल गाइडलाइन जारी
राजधानी में 48 घंटे के अंदर तापमान 7.6 डिग्री लुढ़का
बुधवार को सर्द हवाओं की वजह से ठंड इतनी ज्यादा थी कि लोगों को दिन में भी अलाव, हीटर या ब्लोअर का सहारा लेना पड़ा। देर शाम व रात में कड़ाके की सर्दी के साथ ठिठुरन और बढ़ी हुई महसूस की गई। माैसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी लखनऊ में सर्द हवाओं का सितम जारी रहने वाला है।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम भारत और मध्य भारत के ऊपर बने प्रति-चक्रवात तथा ऊपरी हवा के प्रभाव से लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। 20 दिसंबर तक सर्द हवाओं और कोहरे का असर ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
बुधवार को अधिकतम तापमान 2.1 डिग्री की गिरावट के साथ 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 6 डिग्री नीचे था। वहीं न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 10 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के संकेत हैं।
सोशल मीडिया पर छाई रही राजधानी की हवा
बुधवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लखनऊ की हवा से जुड़ी सूचनाएं छाई रहीं। बहुत सारे सोशल मीडिया पोस्ट में राजधानी में एक्यूआई 400 के पास जाने की चर्चा थी, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि बुधवार को लखनऊ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 दर्ज किया गया। 400 एक्यूआई किसी भी जगह दर्ज नहीं हुआ है।
लखनऊ में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए अब सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड संचालित स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगी। जिलाधिकारी विशाख जी. ने ये आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह आदेश जारी किया गया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
कई और जिलों में बदला समय
लखनऊ के अलावा रायबरेली और सुल्तानपुर में स्कूल का समय बदल दिया गया है। अब यहां साढ़े नौ से ढाई के बीच पढ़ाई होगी। सीतापुर में पहल ही समय बदला जा चुका है। वहीं बरेली में शनिवार तक अवकाश की घोषणा की गई।
बरेली में 20 दिसंबर तक अवकाश
बरेली में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच स्कूली बच्चों के लिए राहतभरी खबर है। सर्दी और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता की ओर से बुधवार को अवकाश का आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश के मुताबिक अत्याधिक ठंड और कोहरे के चलते जिले में संचालित आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। इस दौरान अगर कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी विद्यालय में पूर्व से परीक्षा निर्धारित है तो परीक्षा यथावत होगी।
अंबेडकरनगर में शीतलहर के चलते बदला स्कूलों का समय
जिले में लगातार पड़ रही शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हित में विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया है। डीएम अनुपम शुक्ला की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक संचालित सभी परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन अब प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश सभी बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा।
सुल्तानपुर में बदला गया समय
भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा 01 से आठ तक के समस्त स्कूलों के समय में हुआ परिवर्तन।सुबह 10 बजे से 03 बजे तक संचालित होंगे स्कूल। डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने आदेश किया जारी।
