आज के मजेदार जोक्स: दोस्त ने गोलू से पूछा- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला...? जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला...?
गोलू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला...
दोस्त- चेन चांदी की थी क्या...?
गोलू- नहीं साइकिल की।
पप्पू पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई
एयरहोस्टेस - कृपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बांध लें।
पप्पू- पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूं। मैं क्या करूं?
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े।
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
चिंटू- सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
टीचर ने साइंस लैब में एसिड में 1 सिक्का डाला और राजू से पूछा- ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं
राजू- सर, नहीं घुलेगा
सर- शाबाश राजू लेकिन तुम्हें कैसे पता?
राजू- सर, अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलना होता तो आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते।