{"_id":"62d10bdcb849194dd109394d","slug":"today-s-funny-jokes-husband-and-wife-jokes-read-whatsapp-viral-and-social-media-chutkule-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार चुटकुले: जब पति दारू पीकर घर देर से पहुंचा, आगे जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार चुटकुले: जब पति दारू पीकर घर देर से पहुंचा, आगे जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 15 Jul 2022 12:12 PM IST
विज्ञापन
आज के मजेदार चुटकुले
- फोटो : iStock
Today’s Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के लिए भी खुद को फिट और स्वस्थ रखना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। लोगों के पास अपने लिए भी इतना समय नहीं है कि कुछ वक्त निकालकर वह व्यायाम भी कर सकें। यही वजह हा कि लोग कई तरह की बीमारी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में योग गुरुओं और हेल्थ एक्सपर्ट्स का ये कहना है कि हंसना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यदी हम हंसते मुस्कुराते रहते हैं, तो हमारा मन शांत रहता है और हमें अवसाद या तनाव जैसी समस्याओं की भी सामना नहीं करना पड़ता है। इसलिए, आज हम आपके बेहद मजेदार और लोटपोट करने वाले चुटकुले लेकर आए हैं, तो आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सिलसिला...
Trending Videos
आज के मजेदार चुटकुले
- फोटो : iStock
संता बंता के घर गया…
और बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता- बंता तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है।
बंता- “कहा यार..
ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है!!
और बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता- बंता तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है।
बंता- “कहा यार..
ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है!!
विज्ञापन
विज्ञापन
आज के मजेदार चुटकुले
- फोटो : iStock
संता- इस मिरर (आईना) की गैरेंटी क्या है?
बंता- आप इसे 100 मंजिल से नीचे गिराओ, तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी
संता- वाह!! मस्त है, एक पैक कर दो…!!
बंता- आप इसे 100 मंजिल से नीचे गिराओ, तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी
संता- वाह!! मस्त है, एक पैक कर दो…!!
आज के मजेदार चुटकुले
- फोटो : iStock
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते...
पति- क्या तुमने कभी किसी को।
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है।
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते...
पति- क्या तुमने कभी किसी को।
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है।
विज्ञापन
आज के मजेदार चुटकुले
- फोटो : Pixabay
मेंढक और बंता की बहस छिड़ी।
मेंढक- तुम में दिमाग नहीं है।
बंता- है..।
मेंढक- नही है..।
बंता- है…
इतने में मेंढक पानी में कूद गया।
बंता- ले अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी!!
मेंढक- तुम में दिमाग नहीं है।
बंता- है..।
मेंढक- नही है..।
बंता- है…
इतने में मेंढक पानी में कूद गया।
बंता- ले अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी!!