Latest Chutkule: आज कल के भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना बेहद जरूरी है। हंसते रहने से इंसान का मन और शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर एक बार जरूर हंसना चाहिए। हंसने से मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान को कभी भी हंसा सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
Latest Chutkule: टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? छात्र ने दिया मजेदार जवाब
टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं...?
चिंटू - गुरूजी .. संस्कृत तो छोड़िये,
किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते...!
बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
बाप हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
बेटा- शुरू किसने किया था...
एक बार बस के कंडक्टर ने राजू से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
राजू बहुत ही शरारती था।
बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?
मोनू परेशान बैठा था...
भानु - क्या हुआ?
मोनू - मुझे बैंक से पैसे निकालने थे लेकिन मैं दो दिन से वहां नहीं जा सका।
भानु - क्यों नहीं जा सका।
मोनू - क्योंकि मैंने सपने में देखा था कि एक लड़की ने मुझे चप्पल से मारा
भानु - तो सपने और बैंक का क्या लेना-देना...
मोनू - क्योंकि जब मैं बैंक गया तो बाहर बोर्ड पर लिखा था, हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।