Funny Chutkule: अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो नियमित रूप से हंसने की आदत डाल लीजिए, क्योंकि अच्छी सेहत के लिए हंसना बेहद जरूरी है। आज कल की भागमभाग जिंदगी में मानसिक तनाव से बचने के लिए लोगों को अधिक से अधिक खुश रहने की आवश्यकता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें आप पढ़कर खुद भी हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
Funny Chutkule: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले
बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है।
संता- क्यूं?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू” अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
बेवकूफ लड़के।
पति- “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या?”
पंडितजी- सौ फ़ीसदी सच !
पति- मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी- “बिलकुल !
पति- हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने
लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी- ” कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है..!!
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है।
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए?