सब्सक्राइब करें

Funny Chutkule: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 14 Jul 2022 03:11 PM IST
विज्ञापन
Funny Chutkule Husband Wife Funny Talks Pati Patni Funny Jokes Read Majedar Chutkule In Hindi
जोक्स - फोटो : iStock

Funny Chutkule: अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो नियमित रूप से हंसने की आदत डाल लीजिए, क्योंकि अच्छी सेहत के लिए हंसना बेहद जरूरी है। आज कल की भागमभाग जिंदगी में मानसिक तनाव से बचने के लिए लोगों को अधिक से अधिक खुश रहने की आवश्यकता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें आप पढ़कर खुद भी हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...



पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.

बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी।

पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे।

पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया।

पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे।

पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर।

Trending Videos
Funny Chutkule Husband Wife Funny Talks Pati Patni Funny Jokes Read Majedar Chutkule In Hindi
जोक्स - फोटो : iStock

बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है।

संता- क्यूं?

बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू” अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? 

बेवकूफ लड़के। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Chutkule Husband Wife Funny Talks Pati Patni Funny Jokes Read Majedar Chutkule In Hindi
जोक्स - फोटो : iStock
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति- “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या?”
पंडितजी- सौ फ़ीसदी सच !
पति- मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी- “बिलकुल !
पति- हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं
Funny Chutkule Husband Wife Funny Talks Pati Patni Funny Jokes Read Majedar Chutkule In Hindi
जोक्स - फोटो : iStock

शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने
लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी- ” कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है..!!

विज्ञापन
Funny Chutkule Husband Wife Funny Talks Pati Patni Funny Jokes Read Majedar Chutkule In Hindi
जोक्स - फोटो : iStock

पति और पत्नी का जोरदार  झगड़ा होता है। 
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed