Today Funny Jokes: हमारे दुख को कम करने में हंसना-मुस्कुराना काफी मदद करते हैं। हंसी से हमारी शरीर में खुशी का अनुभव करने वाले हार्मोन बढ़ते हैं। इससे सकारात्मक सोच बढ़ती है और दर्द कम रहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा प्रसन्न रहने वाले व्यक्ति अधिक जीते हैं। इसलिए हमें हमेशा खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए। जोक्स और चुटकुले हमें हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
आज के मजेदार जोक्स: मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है? छात्र का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है...?
छात्र- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण...
सोनू मोनू से- यार तुमने कभी ये सोचा है कि
दवाई के पैकेट में 10 दवा ही क्यों होती है?
मोनू- पता नहीं यार?
सोनू- मुझे पता, बोलो तो बता दूं
मोनू- जल्दी बता भाई
सोनू- 10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई थी,
जब रावण को सिरदर्द हुआ था...
लड़की- तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का- अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस
ऊपरवाले से भी लड़ लेता, पर सोचता
हूं अभी एग्जाम वाला टाइम है तो...
पंगा नहीं लेने का।
पिता ने अपने बेटे को जीन्स का बटन टांकते हुए देखा और बोले- बेटा, हमने तुम्हारी शादी करवाई,
बहू घर लाए फिर भी तुम अपने बटन खुद टांक रहे हो?
बेटा- पिता जी आप गलत सोच रहे हैं, ये जीन्स उसकी ही है।