सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: जब संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 15 Sep 2021 05:43 PM IST
विज्ञापन
viral jokes read santa banta ke chutkule when santa fasted
संता बंता के चुटकुले - फोटो : istock
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया

संता - देख सूरज डूबा क्या?

बंता - अभी नहीं...

थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा 

संता - देखो डूबा के नहीं?

बंता - नहीं डूबा...

संता - लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।
 
Trending Videos
viral jokes read santa banta ke chutkule when santa fasted
संता बंता के चुटकुले - फोटो : istock


पिंटू - दादी नींद नहीं आ रही है, टीवी देख लूं...?

दादी - मुझसे बातें कर ले...!

पिंटू - दादी क्या हम हमेशा छह लोग ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली...?

दादी - नहीं बेटा, आपके लिए कल डॉगी भी आ रहा है, तो सात हो जाएंगे...!

पिंटू - पर, दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जाएगा, तो फिर छह हो जाएंगे...!

दादी - नहीं बेटा, आपकी शादी हो जाएगी, तो फिर सात हो जाएंगे...! 

पिंटू - फिर बहन चली जाएगी शादी करके, तो फिर छह हो जाएंगे...! 

दादी - फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो फिर सात हो जाएंगे...। 

पिंटू - तब तक आप मर जाओगी... वापस छह हो जाएंगे। 

दादी (गुस्से में) - तू जा... टीवी ही देख ले...!

विज्ञापन
विज्ञापन
viral jokes read santa banta ke chutkule when santa fasted
संता बंता के चुटकुले - फोटो : istock
पप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती...!

एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया...!

वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे...!

पप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला -
क्या?
किधर?
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं...!
 
viral jokes read santa banta ke chutkule when santa fasted
संता बंता के चुटकुले - फोटो : istock

पत्नी- आपने कुछ सुना... 

पति- क्या...? 

पत्नी- जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए 

पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था...

विज्ञापन
viral jokes read santa banta ke chutkule when santa fasted
संता बंता के चुटकुले - फोटो : istock

दूल्हा - क्या अब मैं घूंघट उठाकर चेहरा देख लूं? 

दुल्हन - हां... लेकिन देखकर डिलीट कर देना।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed