सब्सक्राइब करें

Operation Sindhu: ईरान से भारतीय छात्रों का एक और जत्था देर रात दिल्ली पहुंचेगा; ऑपरेशन सिंधु के तहत घर वापसी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sat, 21 Jun 2025 06:34 PM IST
सार

ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते संघर्ष के हालात के बीच भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को जानकारी दी कि अब तक कुल 517 भारतीय नागरिक ईरान से सकुशल भारत लौट चुके हैं। इनमें छात्र, धार्मिक तीर्थयात्री और अन्य नागरिक शामिल हैं। यह राहत अभियान बुधवार को लॉन्च किया गया था। इसके तहत लगातार चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए लोगों को सुरक्षित दिल्ली लाया जा रहा है।

विज्ञापन
256 more Indian students evacuated from Iran, land safely in Delhi under Operation Sindhu Know all about it
Operation Sindhu - फोटो : PTI

ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक और निकासी उड़ान आज रात 11:30 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में आ सकती है। इससे पहले महान एयर की निकासी उड़ान 256 भारतीय छात्रों को लेकर शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी। इनमें अधिकांश छात्र कश्मीर घाटी से थे। अपनों को देखकर एयरपोर्ट पर परिजन की आंखों से आंसू छलक पड़े। चिंतित परिवारों के चेहरे पर सुकून साफ दिखाई दे रहा था। छात्र पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच ईरान में फंसे हुए थे। इस्राइल और ईरान के बीच छिड़े संघर्ष की वजह से क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गया है। 

Trending Videos
256 more Indian students evacuated from Iran, land safely in Delhi under Operation Sindhu Know all about it
Operation Sindhu - फोटो : PTI

जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने एक बयान में कहा, 'ईरानी अधिकारियों के साथ वार्ता, भारत सरकार को प्रयासों और समय पर समन्वय के लिए धन्यवाद। हम सभी शेष छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' एसोसिएशन ने यह भी पुष्टि की कि भारतीय छात्रों को लेकर एक और निकासी उड़ान रात 11:30 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में आने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
256 more Indian students evacuated from Iran, land safely in Delhi under Operation Sindhu Know all about it
Operation Sindhu - फोटो : PTI

ऑपरेशन सिंधु के तहत 24 घंटे के भीतर ईरान से भारतीयों को वापस लाने वाली यह दूसरी उड़ान थी। 290 छात्रों को लेकर ईरान के मशहद से उड़ी एक उड़ान शुक्रवार देर रात दिल्ली में उतरी। भारतीय अधिकारियों ने अपने ईरानी समकक्षों के साथ समन्वय करके फंसे हुए छात्रों को तेहरान से मशहद तक जाने में मदद की। भारत के प्रति समर्थन दिखाते हुए ईरान ने भी अपना हवाई क्षेत्र खोला था।

256 more Indian students evacuated from Iran, land safely in Delhi under Operation Sindhu Know all about it
Operation Sindhu - फोटो : PTI

कुल मिलाकर लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों की एक सीरीज के माध्यम से घर लाया जा रहा है। तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात समेत दो अतिरिक्त उड़ानें भी निर्धारित हैं। अश्गाबात वाला विमान रविवार को सुबह 3 बजे के आसपास दिल्ली पहुंच सकता है।

विज्ञापन
256 more Indian students evacuated from Iran, land safely in Delhi under Operation Sindhu Know all about it
Operation Sindhu - फोटो : PTI

'ऑपरेशन सिंधु' ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया है। विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इस्राइल और ईरान के बीच बिगड़ते हालात और बढ़ते संघर्ष के जवाब में 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया था। संघर्ष की वजह से क्षेत्रीय हवाई यात्रा बुरी तरह बाधित हुई है। ईरान में कई भारतीय नागरिक फंस गए हैं। इससे पहले गुरुवार को 110 छात्रों को आर्मेनिया और दोहा के रास्ते बाहर निकाला गया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed