कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने कुलियों से बात की और उनकी परेशानियों को भी सुना। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया। जिसका वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।
इससे पहले कांग्रेस नेता ट्रैक्टर चलाते नजर आए थे। उन्होंने किसानों के साथ धान भी रोपा था। बीते कुछ दिनों में राहुल की इस तरह की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कभी वह दिल्ली में मोटर मैकेनिकों के साथ दिखते हैं तो कभी ट्रक ड्राइवरों से बात करते हुए। कभी यूपीएसएसी तैयारी कर रहे छात्रों के बीच पहुंच जाते हैं तो कभी कॉलेज कैन्टीन में खाना खाते नजर आते हैं। आइये इन तस्वीरों को सिलसिलेवार तरीके से देखते हैं...
अंदाज-ए-राहुल: कभी ट्रैक्टर चलाया तो कभी मकैनिक बने, अब कुली बन सुना उनका दर्द, इन तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Thu, 21 Sep 2023 06:04 PM IST
सार
कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी का रोजमर्रा की जिंदगी में रोज कमाने खाने वालों से मिलने का यह सिलसिला भारत जोड़ो यात्रा का अगला हिस्सा है।
विज्ञापन

