{"_id":"6305d75c0f80785ebb38b81d","slug":"bihar-land-for-job-scam-in-which-lalus-entire-family-is-involved","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CBI Raid in Bihar: क्या है रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला, लालू और उनके परिवार पर हैं क्या-क्या आरोप?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CBI Raid in Bihar: क्या है रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला, लालू और उनके परिवार पर हैं क्या-क्या आरोप?
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Wed, 24 Aug 2022 01:53 PM IST
सार
सीबीआई कहां-कहां छापेमारी कर रही है? ये नौकरी के बदले जमीन घोटाला क्या है? इसमें लालू के परिवार के सदस्यों की क्या भूमिका बताई जा रही है? लालू पर अब तक कौन-कौन से आरोप लग चुके हैं? किन आरोपों में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई? किन मामलों में लालू दोषी करार दिए जा चुके हैं? आइये जानते हैं…
विज्ञापन
लैंड फॉर जॉब स्कैम
- फोटो : अमर उजाला
लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं। राजद प्रमुख से जुड़े लोगों के ठिकानों पर बुधवार सुबह से सीबीआई की छापेमारी जारी है। छापेमारी नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर हो रही है। इस घोटाले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी, बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद बेटी मीसा भारती समेत लालू के कई करीबी फंसे हैं।
Trending Videos
लालू प्रसाद यादव का परिवार
- फोटो : अमर उजाला
सीबीआई कहां-कहां छापेमारी कर रही है?
आज सुबह से CBI लालू यादव परिवार से जुड़े कई लोगों के यहां छापे मार रही है। बिहार ही नहीं बिहार के बाहर भी ये छापे चल रहे हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के गुरुग्राम स्थित मॉल पर भी सीबीआई जांच चल रही है। इसके अलावा राजद सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के अलावा एमएलसी सुनील सिंह और सुबोध राय के आवास पर भी सीबीआई की टीमें पहुंची। दो महीने पहले भी इसी तरह की छापेमारी हुई थी। इस मामले में राजद के पूर्व विधायक भोला यादव को सीबीआई गिरफ्तार भी कर चुकी है।
आज सुबह से CBI लालू यादव परिवार से जुड़े कई लोगों के यहां छापे मार रही है। बिहार ही नहीं बिहार के बाहर भी ये छापे चल रहे हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के गुरुग्राम स्थित मॉल पर भी सीबीआई जांच चल रही है। इसके अलावा राजद सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के अलावा एमएलसी सुनील सिंह और सुबोध राय के आवास पर भी सीबीआई की टीमें पहुंची। दो महीने पहले भी इसी तरह की छापेमारी हुई थी। इस मामले में राजद के पूर्व विधायक भोला यादव को सीबीआई गिरफ्तार भी कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लालू यादव और तेजस्वी
- फोटो : social media
नौकरी के बदले जमीन घोटाला क्या है?
2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।
रेल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है। इस मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।
2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।
रेल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है। इस मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।
तेजस्वी यादव
- फोटो : Facebook
क्या ये मामला 2017 के IRCTC घोटाले से अलग है?
IRCTC का मामला रेलवे भर्ती घोटाले से अलग है। IRCTC घोटाले का आरोप भी 2004 में लालू के रेल मंत्री रहते होने की बात है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने उस वक्त रेलवे की कैटरिंग और रेलवे होटलों की सेवा को पूरी तरह IRCTC को सौंप दिया था। इस दौरान रांची और पुरी के बीएनआर होटल के रखरखाव, संचालन और विकास को लेकर जारी टेंडर में अनियमिताएं किए जाने की बातें आई थीं।
ये टेंडर 2006 में एक प्राइवेट होटल सुजाता होटल को मिला था। आरोप है कि सुजाता होटल्स के मालिकों इसके बदले लालू यादव परिवार को पटना में तीन एकड़ जमीन दी, जो बेनामी संपत्ति थी। इस मामले में भी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई लोग आरोपी हैं।
IRCTC का मामला रेलवे भर्ती घोटाले से अलग है। IRCTC घोटाले का आरोप भी 2004 में लालू के रेल मंत्री रहते होने की बात है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने उस वक्त रेलवे की कैटरिंग और रेलवे होटलों की सेवा को पूरी तरह IRCTC को सौंप दिया था। इस दौरान रांची और पुरी के बीएनआर होटल के रखरखाव, संचालन और विकास को लेकर जारी टेंडर में अनियमिताएं किए जाने की बातें आई थीं।
ये टेंडर 2006 में एक प्राइवेट होटल सुजाता होटल को मिला था। आरोप है कि सुजाता होटल्स के मालिकों इसके बदले लालू यादव परिवार को पटना में तीन एकड़ जमीन दी, जो बेनामी संपत्ति थी। इस मामले में भी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई लोग आरोपी हैं।
विज्ञापन
लालू प्रसाद यादव
- फोटो : Social media
लालू पर और कौन-कौन से आरोप लगे हैं?
लालू प्रसाद यादव केवल नौकरी के बदले जमीन घोटाला, आईआरसीटीसी घोटाले में नहीं फंसे हैं। वह चारा घोटाले के अलग-अलग पांच मामलों में दोषी भी करार दिए जा चुके हैं। आइए जानते हैं सभी पांच मामलों के बारे में और कोर्ट ने क्या-क्या सजा सुनाई?
लालू प्रसाद यादव केवल नौकरी के बदले जमीन घोटाला, आईआरसीटीसी घोटाले में नहीं फंसे हैं। वह चारा घोटाले के अलग-अलग पांच मामलों में दोषी भी करार दिए जा चुके हैं। आइए जानते हैं सभी पांच मामलों के बारे में और कोर्ट ने क्या-क्या सजा सुनाई?