सब्सक्राइब करें

Lok Sabha Election: भाजपा कैसे कर रही है 2024 में 350 सीटें जीतने का दावा? जानें क्या है पार्टी की रणनीति

रिसर्च डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Wed, 14 Sep 2022 10:26 AM IST
सार

गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर कई दिग्गज दावा कर चुके हैं कि इस बार नरेंद्र मोदी की अगुआई में पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

विज्ञापन
Lok Sabha Election: How is BJP claiming to win 350 seats in 2024? Know what is the party's strategy
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा - फोटो : अमर उजाला
2024 के लोकसभा चुनाव लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्यवार सर्वे करवाया जा रहा है। सांसदों की रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रही है। राज्यों के प्रभारियों का भी एलान हो चुका है। भाजपा नेता 2024 में 350 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। दावा करने वालों में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।  
loader




भाजपा आखिर कैसे 350 सीटें जीतने का दावा कर रही है? इसे लेकर उसकी क्या रणनीति है? आइए समझते हैं...
 
Trending Videos
Lok Sabha Election: How is BJP claiming to win 350 seats in 2024? Know what is the party's strategy
पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी क्या-क्या तैयारी कर रही? 
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ज्यादातर राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। लोकसभा सीटों पर सर्वे का काम भी चल रहा है। खासतौर पर उन सीटों पर जहां, 2014 और 2019 चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी या फिर दूसरे नंबर पर रही। 

भाजपा के सभी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए ही लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे का काम होगा। कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इन सीटों पर योजना को लेकर मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इसमें भी व्यापक स्तर पर रणनीति बनाई गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Lok Sabha Election: How is BJP claiming to win 350 seats in 2024? Know what is the party's strategy
भाजपा - फोटो : अमर उजाला
भाजपा की रणनीति क्या है?
इसे समझने के लिए हमने भाजपा के एक वरिष्ठ भाजपा नेता से बात की। उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पूरी तैयारी है। इस बार 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और रिकॉर्ड कायम होगा।' उन्होंने तीन बिंदुओं में पार्टी की रणनीति बताई। 
 
Lok Sabha Election: How is BJP claiming to win 350 seats in 2024? Know what is the party's strategy
भाजपा - फोटो : अमर उजाला
1. हारी हुई सीटों पर फोकस
2014 और 2019 में भाजपा को जिन-जिन सीटों पर हार मिली थी, उन सीटों की पार्टी ने समीक्षा की है। इसके मुताबकि इन सीटों पर विपक्ष की जीत की वजह जातीय और धार्मिक फैक्टर के साथ विपक्ष का चेहरा रहा था। इस बार अभी से उन सभी सीटों पर भाजपा फोकस कर रही है। 

दावा किया जा रहा है भाजपा 2019 में हारी हुई 100 सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति पर काम कर रही है। 2019 में जीती सीटों में से जितनी सीटें कम होंगी उससे ज्यादा सीटें पार्टी हारी सीटों पर जीत दर्ज करके इस आकंड़े को हासिल करना चाहती है। 

 आने वाले दिनों में भाजपा जातीय और धार्मिक समीकरण भी साधेगी। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्रियों का दौरा ज्यादा से ज्यादा होगा। स्थानीय लोगों की हर समस्या का निस्तारण करने की कोशिश होगी और उन्हें सरकार के कामकाज की जानकारी दी जाएगी।     
 
विज्ञापन
Lok Sabha Election: How is BJP claiming to win 350 seats in 2024? Know what is the party's strategy
अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
2. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का काम
देशभर में भाजपा ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का काम शुरू किया है। खासतौर पर उन बूथ पर ज्यादा फोकस है, जहां से पिछले दो लोकसभा चुनावों में कम वोट मिले थे। देखा जा रहा है कि कहां से वोट बढ़ने की संभावना ज्यादा है और कहां कम? जहां थोड़ी सी भी संभावना दिख रही है, वहां भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोगुनी मेहनत के साथ काम करने को कहा जा रहा है। बूथ स्तर पर वोटर्स की सूची तैयार हो रही है। फिर वह भाजपा के वोटर्स हों या नहीं। विपक्ष को वोट देने वालों से भी अच्छे रिश्ते बनाने के लिए कहा गया है।  
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed