सब्सक्राइब करें

गणपति बप्पा मोरया: मायानगरी में गजानन को दी गई भावुक विदाई; अगले बरस जल्दी आना के लगाए नारे, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 18 Sep 2024 02:16 AM IST
विज्ञापन
More than 19000 idols immersed in Mumbai on final day of Ganesh festival see Photos
मुंबई में गणेश विसर्जन करते भक्त - फोटो : पीटीआई

मुंबई में मंगलवार को गणेश उत्सव के अंतिम दिन गणपति बप्पा को भावुक विदाई दी गई। 19000 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस जल्दी आना के नारों से वातावरण गूंज उठा। देर रात तक लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए। इस दौरान कई गणपति मंडल-सामूदायिक समूहों के जुलूस ने अबीर-गुलाल उड़ाकर उन्मादी नृत्य किया। हालांकि, गणपति विसर्जन के दौरान शहर में कहीं भी कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इसके अलावा, पूरे महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन धूमधाम से किया गया। 

Trending Videos
More than 19000 idols immersed in Mumbai on final day of Ganesh festival see Photos
मुंबई में गणेश विसर्जन के मौके पर जुलूस में उमड़ा भक्तों का सैलाब - फोटो : पीटीआई

मंगलवार शाम छह बजे तक विसर्जित की गईं 19000 से अधिक मूर्तियां
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के अनुसार, शाम 6 बजे तक 19000 से अधिक मूर्तियों को समुद्र, झीलों और कृत्रिम तालाबों में विसर्जित कर दिया गया। इनमें से 17996 मूर्तियां ऐसी थीं जो गणेश उत्सव के दौरान घरों में स्थापित की गई थीं। इसके अलावा 1053 मूर्तियां सार्वजनिक मंडलों और 127 मूर्तियां देवी गौरी की थीं। बीएमसी के अनुसार, कृत्रिम तालाबों में 7570 मूर्तियों का विसर्जन किया गया, जिनमें 182 सार्वजनिक गणपति की मूर्तियां भी शामिल थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
More than 19000 idols immersed in Mumbai on final day of Ganesh festival see Photos
मुंबई में गणेश विसर्जन करते भक्त - फोटो : पीटीआई

'लालबागचा राजा' गणेश का जुलूस पहुंचा खाटव मिल
लालबागचा राजा ने हर साल की तरह 11 दिवसीय उत्सव के दौरान लाखों भक्तों को आकर्षित किया। लालबागचा राजा गणेश का जुलूस गिरगांव 'चौपाटी' या समुद्र तट के रास्ते रात 11 बजे के आसपास भायखला में खाटव मिल पहुंचा था। बुधवार सुबह इसके विसर्जित होने की उम्मीद है। 

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देर शाम गिरगांव चौपाटी पर गणपति जुलूस पर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार की लड़की बहिन योजना के कारण इस बार राज्य में महिलाओं की खुशी दोगुनी हो गई है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाते हैं।

More than 19000 idols immersed in Mumbai on final day of Ganesh festival see Photos
मुंबई में गणेश विसर्जन करते भक्त - फोटो : पीटीआई

गणेश विसर्जन के लिए बीएमसी ने उपलब्ध कराए 204 कृत्रिम तालाब
बीएमसी के अनुसार, गणपति विसर्जन महानगर के अन्य स्थानों के अलावा कृत्रिम तालाबों के साथ-साथ गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा समुद्र तटों पर भी हो रहा है। बीएमसी ने प्राकृतिक जल निकायों के प्रदूषण को रोकने के लिए 204 कृत्रिम तालाब उपलब्ध कराए हैं।
 

विज्ञापन
More than 19000 idols immersed in Mumbai on final day of Ganesh festival see Photos
मुंबई में गणेश विसर्जन के मौके पर जुलूस में उमड़े भक्त - फोटो : पीटीआई
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए 24000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे जुलूस के बाद घर लौटने वाले भक्तों की सुविधा के लिए देर रात विशेष ट्रेनें चलाएंगे। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए सड़कों पर 24000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed