{"_id":"696c2e208b220f1bb70010df","slug":"news-updates-north-east-west-south-india-politics-crime-national-news-in-hindi-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TOP News: मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब, ग्रीनलैंड पर तकरार-ट्रंप का टैरिफ वार; अभी कोहरे से राहत नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TOP News: मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब, ग्रीनलैंड पर तकरार-ट्रंप का टैरिफ वार; अभी कोहरे से राहत नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 18 Jan 2026 06:19 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया है। वहीं, ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शन और हजारों मौतों के बीच सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को 'अपराधी' करार दिया। उधर, ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण के मुद्दे को लेकर यूरोपीय संघ के आठ सदस्य देशों पर अगले महीने से दस फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यूरोपीय संघ ने इसका सख्त विरोध किया है। इसी बीच, ईरान से लौटकर कश्मीरी छात्र श्रीनगर पहुंचे। दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस ने मजबूत निगरानी व्यवस्था की है। बीएमसी में चार दशक बाद भाजपा का पहला महापौर बनाने का मामला जटिल हो गया है। इधर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा। सोने की बढ़ती कीमतों ने भारतीय परिवारों की संपत्ति में अभूतपूर्व वृद्धि की है, जिससे उनकी आर्थिक ताकत बढ़ी है। कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में पक्षपात और नफरत की खुलकर आलोचना की। उधर, विश्व पुस्तक मेले के अंतिम दिन पाठकों की भारी भीड़ और किताबों पर 20-40 प्रतिशत की छूट ने साहित्य प्रेमियों को आकर्षित किया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Trending Videos
सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते लोग
- फोटो : संवाद
Weather: उत्तर भारत में घने कोहरे से परिवहन सेवाएं प्रभावित, कई राज्यों में शीतलहर; 50 से अधिक ट्रेनें लेट
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और भीषण शीतलहर के बीच कोहरे का कहर जारी है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई स्थानों पर शनिवार सुबह अत्यंत घना कोहरा छाया रहा और कुछ जगहों पर दृश्यता शून्य रह गई। इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। दिल्ली से आने-जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई, जिनमें राजधानी और शताब्दी भी शामिल हैं। कई उड़ानों में भी देरी हुई। सड़क पर वाहन रेंगते रहे और उत्तर प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और भीषण शीतलहर के बीच कोहरे का कहर जारी है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई स्थानों पर शनिवार सुबह अत्यंत घना कोहरा छाया रहा और कुछ जगहों पर दृश्यता शून्य रह गई। इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। दिल्ली से आने-जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई, जिनमें राजधानी और शताब्दी भी शामिल हैं। कई उड़ानों में भी देरी हुई। सड़क पर वाहन रेंगते रहे और उत्तर प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई
- फोटो : पीटीआई (फाइल)
Iran Protests: खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बताया 'अपराधी', हजारों लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया
ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनई ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'अपराधी' करार दिया, और हजारों प्रदर्शनकारियों की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन किया था। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में खामेनेई ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों में 'कई हजार' लोग मारे गए। यह पहली बार है जब किसी ईरानी नेता ने यह बताया कि दिसंबर 28 से शुरू हुए और हिंसक तरीके से दबाए गए प्रदर्शन में कितने लोग मारे गए। पढ़ें पूरी खबर
ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनई ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'अपराधी' करार दिया, और हजारों प्रदर्शनकारियों की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन किया था। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में खामेनेई ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों में 'कई हजार' लोग मारे गए। यह पहली बार है जब किसी ईरानी नेता ने यह बताया कि दिसंबर 28 से शुरू हुए और हिंसक तरीके से दबाए गए प्रदर्शन में कितने लोग मारे गए। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई (फाइल)
Trump New Tariffs: ट्रंप बोले- ग्रीनलैंड की सुरक्षा अहम, एक फरवरी से डेनमार्क समेत आठ देशों पर लगेगा 10% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा की कि अगले महीने से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड से उनके देश भेजे जाने वाले सामानों पर दस फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक जून से यह टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ तब तक लागू रहेगा, जब तक ग्रीनलैंड की पूर्ण खरीद को लेकर कोई समझौता नहीं हो जाता। वहीं, यूरोपीय संघ की प्रमुख ने ट्रंप के बयान की धमकी आलोचना की। यूरोपीय संघ ने इन प्रस्तावित टैरिफ पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा की कि अगले महीने से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड से उनके देश भेजे जाने वाले सामानों पर दस फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक जून से यह टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ तब तक लागू रहेगा, जब तक ग्रीनलैंड की पूर्ण खरीद को लेकर कोई समझौता नहीं हो जाता। वहीं, यूरोपीय संघ की प्रमुख ने ट्रंप के बयान की धमकी आलोचना की। यूरोपीय संघ ने इन प्रस्तावित टैरिफ पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
कश्मीरी छात्र
- फोटो : अमर उजाला
Srinagar: संकटग्रस्त ईरान से 30 से अधिक कश्मीरी छात्रों की घर वापसी, परिजनों ने ली राहत की सांस; आज और लौटेंगे
अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को करीब तीस से अधिक छात्र ईरान से कश्मीर घाटी लौट आए। रविवार को और छात्रों के लौटने की उम्मीद है। वहीं अभिभावकों ने कहा कि हमारे बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे हैं इससे बड़ी खुशी हमारे लिए कोई नहीं है। बड़गाम जिले के मागाम की जोहा सैयदा वापस लौटी हैं। पिता सैयद अख्तर ने बताया कि बेटी जोहा तेहरान यूनिवर्सिटी की छात्रा है। शुक्रवार को ईरान से निकली थी और आज वह सुरक्षित श्रीनगर पहुंची है। उनके वापसी में कई छात्र संगठनों और एक्स स्टूडेंट्स ने अच्छी भूमिका निभाई है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को करीब तीस से अधिक छात्र ईरान से कश्मीर घाटी लौट आए। रविवार को और छात्रों के लौटने की उम्मीद है। वहीं अभिभावकों ने कहा कि हमारे बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे हैं इससे बड़ी खुशी हमारे लिए कोई नहीं है। बड़गाम जिले के मागाम की जोहा सैयदा वापस लौटी हैं। पिता सैयद अख्तर ने बताया कि बेटी जोहा तेहरान यूनिवर्सिटी की छात्रा है। शुक्रवार को ईरान से निकली थी और आज वह सुरक्षित श्रीनगर पहुंची है। उनके वापसी में कई छात्र संगठनों और एक्स स्टूडेंट्स ने अच्छी भूमिका निभाई है। पढ़ें पूरी खबर