{"_id":"57ba861b4f1c1bc21fd4ef9a","slug":"olympic-silver-medalist-sindhu-reached-stadium","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद में गूंजा सिंधू-सिंधू : शानदार स्वागत की तस्वीरें","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
हैदराबाद में गूंजा सिंधू-सिंधू : शानदार स्वागत की तस्वीरें
टीम डिजिटल अमर उजाला नई दिल्ली Updated Mon, 22 Aug 2016 11:01 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : ani

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर स्वदेश लौटीं पीवी सिंधु का हैदराबाद में जोरदार स्वागत किया गया।
Trending Videos

- फोटो : ani
हैदराबाद एयरपोर्ट पर सिंधु और उनके कोच के स्वागत के लिए सिंधु के माता-पिता के अलावा तेलंगााा सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। सिंधु और उनके कोच BEST की डबल डेकर बस में सवार होकर गछी बोवली स्टेडियम पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : ani
21 साल की उम्र में मेडल जीतने वाली सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद के लिए एक विजय रैली का आयोजन किया गया है।

- फोटो : ani
सिंधु की 'विजय यात्रा' में बड़ी संख्या में समर्थक और खिलाड़ी शामिल हैं। स्टेडियम में सिंधु और उनके कोच का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
विज्ञापन

- फोटो : ani
सिंधु के स्वागत में कई तरह के सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सिंधु से प्रशंसक उनके साथ ढोल-नगाड़े लेकर पीछे-पीछे चल रहे हैं।