Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Pahalgam Tourists Return Home Photos safe comeback from Jammu Kashmir to Maharashtra and other state
{"_id":"680ab1262a5b091d6002f89a","slug":"pahalgam-tourists-return-home-photos-safe-comeback-from-jammu-kashmir-to-maharashtra-and-other-state-2025-04-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Peace After Pahalgam: 500+ पर्यटक कश्मीर से महाराष्ट्र लौटे; सुरक्षित वापसी पर छलके आंसू, परिजनों ने गले लगाया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Peace After Pahalgam: 500+ पर्यटक कश्मीर से महाराष्ट्र लौटे; सुरक्षित वापसी पर छलके आंसू, परिजनों ने गले लगाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 25 Apr 2025 03:16 AM IST
सार
पहलगाम हमले के बाद महाराष्ट्र के 500 से ज्यादा पर्यटक जब कश्मीर से लौटे तो एयरपोर्ट पर भावुक नजारा देखने को मिला। अपनों को सुरक्षित पाकर परिजन रो पड़े, एयरपोर्ट पर अपनों को गले लगाकर प्यार जताया। यात्रियों के आखों में भी राहत देखने को मिली। तस्वीरों के माध्यम से देखिए पर्यटकों की वापसी का नजारा...
विज्ञापन
1 of 6
कश्मीर से लौटे महाराष्ट्र के 500 से अधिक पर्यटक
- फोटो : PTI
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सैकड़ों फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने की पहल शुरू कर दी है। इसके तहत गुरुवार तक कश्मीर से अब तक 500 से अधिक पर्यटक महाराष्ट्र लौट चुके हैं। साथ ही शुक्रवार को 232 और पर्यटक विशेष फ्लाइट से लौटेंगे।
बता दें कि बीते मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद से वहां घूमने गए पर्यटक लगातार रूप से अपनी वापसी की मांग कर रहें हैं। हालांकि हमले के बाद से अभी तक लगभग 14,000 यात्रियों की वापसी हो चुकी है।
श्रीनगर हवाईअड्डे से 110 उड़ानों का संचालन 14,000 यात्री लौटे
जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों को वापस लाने के लिए श्रीनगर हवाईअड्डे से आठ अतिरिक्त सेवाओं सहित 110 उड़ानें संचालित की गईं व इनके माध्यम से बृहस्पतिवार को 14,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि इस मार्ग पर हवाई किराये में दो दिनों में उल्लेखनीय कमी आई है।
मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर से लौट रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए एयरलाइंस अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं। मंत्रालय हवाई टिकट की कीमतों पर नजर रख रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कीमतों में कोई उछाल न आए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, श्रीनगर हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक 57 उड़ानों का आगमन और 53 उड़ानों का प्रस्थान हुआ। इनमें कुल 14,197 यात्रियों ने यात्रा की।
Trending Videos
2 of 6
सुरक्षित वापसी पर छलके आंसू
- फोटो : PTI
और 232 पर्यटकों की आज होगी वापसी
मामले में अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अब तक 500 से अधिक पर्यटक महाराष्ट्र लौट चुके हैं। साथ ही शुक्रवार को 232 और पर्यटक विशेष फ्लाइट से लौटेंगे, जिसके लिए राज्य सरकार ने इंडिगो और एयर इंडिया की एक-एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की है। बाकी पर्यटकों के कैसे लौटे, इस पर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
कश्मीर से लौटे महाराष्ट्र के 500 से अधिक पर्यटक
- फोटो : PTI
एक्शन मोड में सीएम फडणवीस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन को तुरंत कश्मीर भेजा था। फडणवीस ने गुरुवार को महाजन के साथ पूरी स्थिति की समीक्षा की। साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और फ्लाइट्स भेजी जाएंगी और उसका खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी।
4 of 6
कश्मीर से लौटे महाराष्ट्र के 500 से अधिक पर्यटक
- फोटो : PTI
आज विशेष फ्लाइट से अकोला और अमरावती लौटेंगे पर्यटक
कश्मीर में फंसे पर्यटकों के लिए लगातार आवास की मांग आ रही थी। अमरावती के 14 पर्यटकों के लिए जम्मू के कालिका धाम में ठहरने की व्यवस्था की गई है। कुछ पर्यटक जम्मू से दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां उनके लिए भी रहने और वापसी की व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को आने वाली विशेष फ्लाइट में अकोला और अमरावती के पर्यटक लौटेंगे।
विज्ञापन
5 of 6
कश्मीर से लौटे महाराष्ट्र के 500 से अधिक पर्यटक
- फोटो : PTI
शिवसेना ने भी की चार विशेष उड़ानों की व्यवस्था
उधर, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी बताया कि उनकी पहल पर चार विशेष उड़ानों से 520 पर्यटक लौट चुके हैं। शिंदे बुधवार को श्रीनगर पहुंचे थे। गुरुवार सुबह स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट से 75 लोग लौटे, जबकि अकासा एयर की दो फ्लाइट्स से 370 लोग वापस आए। उनके लिए बसों से घर पहुंचाने का इंतजाम भी किया गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।