जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सरकार और विपक्ष ने एकजुटता दिखाई और आतंक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, जिससे एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानों पर असर पड़ा। उधर, अटारी बॉर्डर से 104 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया और 29 भारतीय भी लौटे। इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों के नेताओं जैसे इस्राइल, जापान और जॉर्डन से समर्थन मिला। वहीं, एलआईसी ने आतंकी हमले के मृतकों के परिजनों को बीमा क्लेम में राहत दी है। उधर, विदेश मंत्रालय ने विभिन्न देशों के राजदूतों को हमले की जानकारी दी। वहीं, यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा, नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव को अंतरिम जमानत दी गई और जल जीवन मिशन घोटाले में कांग्रेस नेता महेश जोशी की ईडी ने गिरफ्तारी की। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Top News: पहलगाम पर सर्वदलीय बैठक में सरकार को विपक्ष का समर्थन; पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद; सुर्खियां
Pahalgam Terror Attack: सर्वदलीय बैठक में सरकार को विपक्ष ने दिया समर्थन, रिजिजू बोले- आतंक के खिलाफ देश एकजुट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में खत्म हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ तमाम दलों के नेता शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर
नीतीश कटारा हत्याकांड: दोषी विकास यादव को अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों से न मिलने के दिए निर्देश
नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव को सुप्रीम कोर्ट ने 8 मई तक अंतरिम जमानत दी। विकास यादव को यह जमानत बीमार मां से मिलने के लिए दी गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव को कई निर्देश भी दिए हैं। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड में 25 साल की जेल की सजा काट रहे विकास यादव को उसकी बीमार मां से मिलने के लिए गुरुवार को आठ मई तक अंतरिम जमानत दे दी। पढ़ें पूरी खबर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर वापस जाने के आदेश दिए थे। वीरवार सुबह करीब आठ बजे से ही अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिक पहुंचने शुरू हो गए। उन सभी नागरिकों के दस्तावेज चेक करने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें बॉर्डर क्रॉस करवा दिया गया। शाम करीब पांच बजे तक 104 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौट गए। इसी तरह 29 भारतीय पाकिस्तान से भारत लौटे। पढ़ें पूरी खबर
Pahalgam: पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से इंडिगो-एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित, बयान जारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इसके कारण एयर इंडिया और इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने कहा कि उत्तर अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया जाने वाली उसकी कुछ उड़ाने अब लंबे रास्ते से जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर