सब्सक्राइब करें

ये हैं भारत के पांच सबसे महंगे और मशहूर वकील, जो वसूलते हैं मोटी फीस

amarujala.com, Presented By- मोहित Updated Sat, 08 Apr 2017 01:58 PM IST
विज्ञापन
These are the five most expensive and famous lawyers of India
राम जेठमलानी

अरुण जेटली मानहानि मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी से पैरवी कराकर फंस गए हैं। वजह बनी है जेठमलानी की मोटी फीस, जिसे वहन करना केजरीवाल के लिए मुश्किल भरा है तो सूबे के कानून विभाग ने इसका खर्चा उठाने से हाथ खड़े कर दिए हैं। 



हालांकि जेठमलानी ने कहा है कि अगर दिल्ली सरकार उनकी फीस नहीं दे पाती है तो वह तब भी केजरीवाल का केस फ्री में लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ अमीरों के लिए ही नहीं गरीबों के लिए भी केस लड़ते हैं। 

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जेठमलानी कितनी फीस वसूलते हैं जिन्हें हायर कर केजरीवाल खुद घिर गए हैं। वैसे भी शायद आपको इस बात का अंदाजा ना हो कि जेठमलानी की तरह देश के अन्य वरिष्ठ वकील और नामी वकील कितनी फीस वसूलते हैं। तो आज हम आपको बता रहे हैं भारत के पांच सबसे महंगे वकीलों के बारे में जो अपनी मोटी फीस अपने अनुभव और काबिलियत के दम पर खुद ही तय करते हैं।
 

Trending Videos
These are the five most expensive and famous lawyers of India
राम जेठमलानी
1.  राम जेठमलानी
देश के सबसे बड़े वकीलों में कमाई के लिहाज से पहला नंबर राम जेठमलानी का ही आता है। जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील और राजनीतिज्ञ हैं। 90 वर्षीय जेठमलानी इस उम्र में भी पूरी मजबूती के साथ इस मैदान में डटे हुए हैं। उन्हें क्रिमिनल और संवैधानिक नियम कानूनों की बहुत अच्छी जानकारी है।

वह कई बड़े-बड़े मुकदमें लड़ चुके हैं जिनमें राजीव गांधी, इंदिरा गांधी की पैरवी से लेकर आसाराम की जमानत तक के केस शामिल हैं। यही नहीं वह संसद हमले में आरोपी रहे अफजल गुरु के भी वकील रह चुके हैं। इनकी प्रति हियरिंग फीस 25 लाख रुपए है, जिसका मतलब है कि यह एक बार कोर्ट में आने के 25 लाख रुपए लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
These are the five most expensive and famous lawyers of India
हरीश साल्वे
2. हरीश साल्वे 
हरीश साल्वे महंगे वकीलों की इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वह कानून के बहुत अच्छे जानकार हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। साल्वे 1999 से लेकर 2002 के बीच केंद्र सरकार में सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम कर चुके हैं। यही नहीं वह देश के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 18वें स्थान पर हैं। वह हर केस की सुनवाई के लिए 30 लाख रुपए लेते हैं। वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हिट एंड रन केस भी वही लड़ रहे हैं। उनके क्लाइंट में दिग्गज कंपनियां रिलायंस, टाटा, आईटीसी और वोडोफोन तक शामिल हैं।


   

 
These are the five most expensive and famous lawyers of India
फली नरीमन
3. फली नरीमन
फली नरीमन एक बेहतर वकील माने जाते हैं। कोर्ट में अपने सवालों के जरिए विपक्षियों को चारों खाने चित कर देते हैं। उन्हें वकालत के पेश में काफी लंबा अनुभव है। साथ ही उन्हें संविधान की भी अच्छी जानकारी है। वह ज्यादातर राजनीतिक दलों और बिजनेस फर्म के लिए केस लड़ते हैं। वह पांच मिनट की बहस के लिए 2.5 से 3 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं जबकि हियरिंग के लिए 25 लाख रुपए। वह इस पेश में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं और देश के सबसे सफलतम वकीलों में से एक हैं।

 
विज्ञापन
These are the five most expensive and famous lawyers of India
सोली जे सोराबजी

4. सोली जे सोराबजी
भारत के पूर्व अटार्नी जनरल और प्रख्यात वकील सोली जे सोराबजी को वकालत के पेशे में लंबा अनुभव है। साथ ही इस पेशे में उनकी सफलता का औसत 80 प्रतिशत है जो कि किसी भी वकील का सबसे बड़ा सपना होता है। सोराबजी ने भारत के लिए कई अतंरराष्ट्रीय मुकदमें जीते हैं। सोराबजी प्रति हियरिंग के लिए 10 से 15 लाख रुपए लेते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed