
{"_id":"68ac7ef6f8e020b82b049f3b","slug":"top-headline-today-important-and-big-news-stories-updates-2025-08-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top News: पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने का आदेश रद्द, शुभांशु के नाम पर छात्रवृत्ति का एलान; सुर्खियां","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Top News: पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने का आदेश रद्द, शुभांशु के नाम पर छात्रवृत्ति का एलान; सुर्खियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 25 Aug 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन

आज की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने वैश्विक व्यापार पर ट्रंप के टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ की राजनीति हावी है, लेकिन भारत अपने किसानों, छोटे उद्यमियों और पशुपालकों के हितों की रक्षा करेगा। इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने संबंधी केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को रद्द कर दिया। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने कहा कि डिग्री व्यक्तिगत जानकारी है और इसे सार्वजनिक करने में कोई जनहित नहीं है। कांग्रेस ने इस फैसले को समझ से परे बताते हुए सवाल खड़े किए। राजस्थान में सरकार ने पर्युषण पर्व और अनंत चतुर्दशी पर पूरे राज्य में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है। कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिलों में सेना और वायुसेना को राहत कार्य में लगाया गया है। मानसून सीजन में अब तक 91 लोगों की जान जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव विशेषज्ञ संजय कुमार को मतदाता सूची पर गलत सूचना फैलाने से जुड़े मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा दी। साथ ही, कोर्ट ने यूट्यूबर्स और कॉमेडियन्स को दिव्यांगों पर अपमानजनक कंटेंट बनाने से रोकते हुए तुरंत माफी मांगने के निर्देश दिए। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...

Trending Videos

पीएम मोदी
- फोटो : PMO
PM Modi: गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- दशकों तक भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। यहां जनसभा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर हमला बोला। टैरिफ को लेकर पीएम मोदी कहा दुनिया में आज आर्थिक स्वार्थ की राजनीति हो रही है। सब कोई अपना फायदा करने में लगा है। हम सब कुछ देख रहे हैं। सरकार लघु उद्यमियों, किसानों, पशु पालकों का अहित नहीं होने देगी। दबाव कितना ही क्यों न हो, हम झेलने की ताकत बढ़ाते जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। यहां जनसभा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर हमला बोला। टैरिफ को लेकर पीएम मोदी कहा दुनिया में आज आर्थिक स्वार्थ की राजनीति हो रही है। सब कोई अपना फायदा करने में लगा है। हम सब कुछ देख रहे हैं। सरकार लघु उद्यमियों, किसानों, पशु पालकों का अहित नहीं होने देगी। दबाव कितना ही क्यों न हो, हम झेलने की ताकत बढ़ाते जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- फोटो : PTI
Delhi Court: पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, हाईकोर्ट ने CIC के आदेश को किया रद्द
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सीआईसी के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की याचिका पर यह फैसला सुनाया। जिन्होंने 27 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सीआईसी के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की याचिका पर यह फैसला सुनाया। जिन्होंने 27 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। पढ़ें पूरी खबर

सीएम, भजनलाल शर्मा
- फोटो : एएनआई
Non Veg Banned: राजस्थान में 2 दिन बंद रहेंगी नॉनवेज व अंडे की दुकानें, बूचड़खाने भी नहीं खुलेंगे; जानें क्यों
राजस्थान में नॉनवेज खाने के शौकीनों को आने वाले दिनों में दो दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर बताया कि 28 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर (शनिवार) को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज की दुकानें और बूचड़खाने पूरी तरह से बंद रहेंगे। पहली बार सरकार ने इस आदेश में अंडे बेचने वालों को भी शामिल किया है। यानी अब इन दोनों दिनों में न केवल मटन-चिकन या कच्चे मांस की दुकानें बंद रहेंगी, बल्कि अंडे बेचने वाले ठेले और होटल-ढाबे भी अंडे नहीं बेच पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में नॉनवेज खाने के शौकीनों को आने वाले दिनों में दो दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर बताया कि 28 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर (शनिवार) को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज की दुकानें और बूचड़खाने पूरी तरह से बंद रहेंगे। पहली बार सरकार ने इस आदेश में अंडे बेचने वालों को भी शामिल किया है। यानी अब इन दोनों दिनों में न केवल मटन-चिकन या कच्चे मांस की दुकानें बंद रहेंगी, बल्कि अंडे बेचने वाले ठेले और होटल-ढाबे भी अंडे नहीं बेच पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन

निक्की हत्याकांड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Nikki Murder Case: पत्नी और भाभी की इस बात से नाखुश था विपिन, दोनों बहनों की ये बात भी न थी पसंद; पढ़ें खुलासा
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके में हुए निक्की हत्याकांड में अब एक और नया खुलासा हुआ है। घर में पत्नी निक्की के बुटीक और भाभी कंचन के ब्यूटी पार्लर चलाने से आरोपी पति विपिन नाखुश था। साथ ही, उसे दोनों बहनों का इंस्टाग्राम चलाना भी पसंद नहीं था। आरोपी आए दिन निक्की से लड़ता था। विपिन के फरार होने के बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को कोतवाली बुलाया था। खानपुर गांव के रहने वाले सोनू भाटी ने बताया कि गांव में रहने वाले एक दोस्त की मौसी का बेटा विपिन है। इस कारण विपिन दूर के रिश्ते में उनका भतीजा है। परिवार का काम अच्छा चलता है। विपिन का बड़ा भाई रोहित एक कंपनी में कार चलवाता है जबकि विपिन पिता के साथ दुकान पर बैठता है। पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके में हुए निक्की हत्याकांड में अब एक और नया खुलासा हुआ है। घर में पत्नी निक्की के बुटीक और भाभी कंचन के ब्यूटी पार्लर चलाने से आरोपी पति विपिन नाखुश था। साथ ही, उसे दोनों बहनों का इंस्टाग्राम चलाना भी पसंद नहीं था। आरोपी आए दिन निक्की से लड़ता था। विपिन के फरार होने के बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को कोतवाली बुलाया था। खानपुर गांव के रहने वाले सोनू भाटी ने बताया कि गांव में रहने वाले एक दोस्त की मौसी का बेटा विपिन है। इस कारण विपिन दूर के रिश्ते में उनका भतीजा है। परिवार का काम अच्छा चलता है। विपिन का बड़ा भाई रोहित एक कंपनी में कार चलवाता है जबकि विपिन पिता के साथ दुकान पर बैठता है। पढ़ें पूरी खबर