Amar Ujala Top News: LOC पर ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर चला रहा पाक, आज से मिलेगा कोर्बेवैक्स टीका, पढ़ें अहम खबरें



LOC पर चीन की मदद से सुरक्षा में सेंध लगा रहा पाकिस्तान
पंजाब से सटी सीमा पर पाकिस्तान छह ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर चला रहा है। हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए वह चीन और तुर्की के आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। घुसपैठ और तस्करी के लिए पाकिस्तान की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने में जुटी हैं। यही नहीं, पाक के पास एयर स्ट्राइक में इस्तेमाल होने वाला बायरकटार टीबी-2 ड्रोन भी देखा जा चुका है। पंजाब सीमा पर पिछले एक साल से पाकिस्तान हथियार और ड्रग्स तस्करी के लिए लगातार ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। हथियारों से लेकर हेरोइन की खेप ड्रोन के जरिये भेजी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

आज से टीकाकरण केंद्रों पर मिलेगा कोर्बेवैक्स टीका
कोर्बेवैक्स टीका आज से टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगा। कोविन एप पर भी निजी व सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर इसकी उपलब्धता दिखने लगेगी। टीका निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने बताया कि टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति केंद्र सरकार को कर दी गई है। कोर्बेवैक्स को भारत के पहले विषम लैंगिक कोरोना बूस्टर शॉट के रूप में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने की मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनअीएजीआई की सिफारिश के बाद कोर्बेवैक्स के आपातकालीन उपयोग को भी मंजूरी दे दी है। निजी केंद्रों पर कोर्बेवैक्स की एक खुराक की कीमत 250 रुपये है।
पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में अपराध ने लोगों को फिर डराया
महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में आपराधिक वारदातों ने लोगों को डरा दिया है। पहले ही दिन पत्रकार व पुजारी की हत्या और राजधानी में शोरूम में लूट ने पुराने दिनों की याद दिला दी। पश्चिम चंपारण में मूक बधिर पुजारी की सिर काट कर हत्या कर दी गई। वहीं, जमुई में दिनदहाड़े पत्रकार गोकुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक दैनिक अखबार में काम करते थे। इसी तरह, पटना के टोयोटा शोरूम में गार्ड की हत्या कर नौ लाख की डकैती को अंजाम दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...

आज अमरनाथ की पवित्र गुफा में पहुंची छड़ी मुबारक
पवित्र छड़ी मुबारक श्रावण पूर्णिमा पर आज प्रात: अमरनाथ की पवित्र गुफा में पहुंची। इस दौरान पूजा अर्चना हुई। अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में वीरवार को साधु संतों के साथ छड़ी मुबारक शेषनाग से पंचतरणी पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर...