दीपोत्सव के लिए अयोध्या रोशनी से नहा उठी है। ऐसी सजावट हुई है कि मानो देवलोक पृथ्वी पर उतर आया हो। चमचमाती सड़कें, एक रंग में रंगे भवन और आकर्षक लाइटिंग के साथ रामकथा आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार अयोध्या की शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं, इस वर्ष 11 और 12 नवंबर दोनों दिन नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। मुहूर्त के मुताबिक, छोटी दिवाली कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी दूसरी बार भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने हैदराबाद पहुंचेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Top News: 24.60 लाख दीये जलाकर अयोध्या में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, नरक चतुर्दशी आज, पीएम की तेलंगाना में रैली
धर्मनगरी में दीपोत्सव आज, 24.60 लाख दीये जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड
दीपोत्सव के लिए अयोध्या रोशनी से नहा उठी है। ऐसी सजावट हुई है कि मानो देवलोक पृथ्वी पर उतर आया हो। चमचमाती सड़कें, एक रंग में रंगे भवन और आकर्षक लाइटिंग के साथ रामकथा आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार अयोध्या की शोभा बढ़ा रहे हैं। शनिवार को दीपोत्सव में 21 लाख दीप केवल राम की पैड़ी पर जलाने की तैयारी है जोकि एक विश्व रिकॉर्ड भी साबित होगा। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 3 लाख 60 हजार दिये अतिरिक्त भी जलाएं जाएंगे ताकि दीपमाला अनवरत रहे। पढ़ें पूरी खबर
आज मनाई जाएगी नरक चतुर्दशी
इस वर्ष 11 और 12 नवंबर दोनों दिन नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। मुहूर्त के मुताबिक, छोटी दिवाली कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष तिथि 11 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से शुरू हो रही है और समाप्त अगले दिन 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है। छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के लिए प्रदोष काल 11 नवंबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए छोटी दिवाली 11 नवंबर को मना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी आज दूसरी बार हैदराबाद में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी दूसरी बार भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने हैदराबाद पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे। पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
धनतेरस पर खूब खरीदारी, देशभर के खुदरा बाजारों में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार
धनतेरस के दिन शुक्रवार को देशभर के खुदरा बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सोने-चांदी के अलावा वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और अन्य उत्पादों की भी अच्छी खरीद-बिक्री हुई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, धनतेरस पर देशभर के खुदरा बाजारों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। अकेले दिल्ली में 5,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री हुई। पिछले धनतेरस पर कुल 35,000 करोड़ का कारोबार हुआ था। पढ़ें पूरी खबर