रूस में ईसाईयों और यहूदियों के धर्मस्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी में 15 पुलिसकर्मी और आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है। दागेस्तान में हुए इस आतंकी हमले में एक पादरी की भी हत्या हुई है। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर भी है। अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की आज से शुरुआत होगी। आज सबसे पहले दो दिन नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं प्रोटेम अध्यक्ष पर विरोध दर्ज कराने के साथ ही विपक्ष पर्चा लीक मामले में सरकार को घेरेगा। परीक्षा सुधारों पर सुझाव देने और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के कामकाज की समीक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का उच्च स्तरीय पैनल सोमवार को बैठक करेगा। सूत्रो के मुताबिक समिति को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। वहीं अठारहवीं लोकसभा के सोमवार से शुरू हो रहे विशेष सत्र में बृहस्पतिवार को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस पद के लिए राजग के सहयोगी दलों ने भाजपा को फ्री हैंड दे दिया है। भाजपा इस पद पर किसे बिठाएगी, यह अभी तय नहीं है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Top News: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, परीक्षा सुधारों पर केंद्र के उच्च स्तरीय पैनल की बैठक होगी
प्रतीकात्मक तस्वीर
रूस: दागेस्तान-माखचकाला में आतंकी हमलों में 15 पुलिसकर्मियों समेत कई नागरिकों की मौत, कई घायल; दो हमलावर ढेर
रूस में ईसाईयों और यहूदियों के धर्मस्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी में 15 पुलिसकर्मी और आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है। दागेस्तान में हुए इस आतंकी हमले में एक पादरी की भी हत्या हुई है। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों भी मारे गए। पढ़ें पूरी खबर...
Parliament: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, नए सदस्याें की शपथ से शुरुआत; पर्चा लीक मामले में घेरेगा विपक्ष
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी। तीन जुलाई तक चलने वाले सत्र के शुरुआती दो दिन नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। पढे़ं पूरी खबर..
NTA: परीक्षा सुधारों पर केंद्र के उच्च स्तरीय पैनल की बैठक आज, दो महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपनी है
परीक्षा सुधारों पर सुझाव देने और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के कामकाज की समीक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का उच्च स्तरीय पैनल सोमवार को बैठक करेगा। सूत्रो के मुताबिक समिति को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। पढ़ें पूरी खबर...
Loksabha Speaker: नए अध्यक्ष के चुनाव में BJP को फ्री हैंड, विपक्ष की उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस को देने की मांग
विपक्ष को उम्मीद थी कि इस पद को लेकर राजग सहयोगियों में फूट पड़ेगी। हालांकि, ऐसा नहीं होने के बाद अब विपक्ष परंपराओं का हवाला देते हुए उपाध्यक्ष का पद सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस को देने की मांग कर रहा है। दूसरी ओर भाजपा ने संकेत दिया है कि यह पद उसके किसी सहयोगी दल को दिया जाएगा। अध्यक्ष के चुनाव के बाद पीएम मोदी सदन से अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का परिचय कराएंगे। पढ़ें पूरी खबर...