सब्सक्राइब करें

PM Modi Records: अब तक आठ अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए, तीन की PM मोदी ने की मेजबानी; जानें कब किसने किया दौरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sat, 09 Sep 2023 02:21 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से भारत में मुलाकात के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक रिकॉर्ड बना लिया। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने भारत में तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मुलाकात की है। 

विज्ञापन
US Presidents Who Visited India, Dwight D Eisenhower To joe biden pm modi meet 3 president know all details
पीएम मोदी के कार्यकाल में तीन अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए - फोटो : अमर उजाला
भारत इस समय जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया के तमाम मुल्कों के प्रमुख भारत में हैं। इनमें सबसे ताकतवर देश अमेरिका के प्रेसीडेंट जो बाइडन भी शामिल हैं। वे शुक्रवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली आते ही वे सबसे पहले पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति से भारत में मुलाकात के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक रिकॉर्ड बना लिया। इस मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के इतिहास में तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों की मेजबानी करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री बन गए हैं। वह 2015 में बराक ओबामा, 2020 में डोनाल्ड ट्रंप और अब जो बाइडन की मेजबानी कर चुके हैं।


 
Trending Videos
US Presidents Who Visited India, Dwight D Eisenhower To joe biden pm modi meet 3 president know all details
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन - फोटो : twitter
जो बाइडन का पहला भारत दौरा
बता दें कि बतौर राष्ट्रपति जो बाइडन का पहली बार भारत आए हैं। ऐसा करने वाले वे आठवें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। यहां वे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले आजादी के बाद के अब तक सात अमेरिकी राष्ट्रपति भारत का दौरा कर चुके हैं। लेकिन, क्लिंटन की यात्रा से पहले सभी राष्ट्रपतियों ने भारत से ज्यादा पाकिस्तान को महत्व दिया था।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
US Presidents Who Visited India, Dwight D Eisenhower To joe biden pm modi meet 3 president know all details
Dwight D Eisenhower-Jawaharlal Nehru - फोटो : US Emabssy
डी आइजनहावर, दिसंबर 1959
डी आइजनहावर भारत के दौरे पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। वह दिसंबर 1959 में भारत के चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए थे। इस दौरान आइजनहावर ने भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और ताजमहल देखने आगरा भी गए थे। उन्होंने इस दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली को भी संबोधित किया था।

 
US Presidents Who Visited India, Dwight D Eisenhower To joe biden pm modi meet 3 president know all details
Richard Nixon-Indira Gandhi - फोटो : Social Media
रिचर्ड निक्सन, जुलाई 1969
रिचर्ड निक्सन 31 जुलाई 1969 को भारत दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने केवल 22 घंटे भारत में बिताए फिर वह पाकिस्तान चले गए। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से उनके संबंध अच्छे नहीं थे। निक्सन की यात्रा का उद्देश्य इंदिरा गांधी के साथ तनाव और अविश्वास कम करना था।

तब अमेरिका के पाकिस्तान प्रेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने खुलकर भारत को धमकी दी थी। इतना ही नहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान की सहायता के लिए प्रशांत महासागर में तैनात अपना सातवां बेड़ा भी भेजा था। लेकिन, रूस (सोवियत संघ समाजवादी गणराज्य) द्वारा भारत का समर्थन करने के बाद वह पीछे हट गया।

 
विज्ञापन
US Presidents Who Visited India, Dwight D Eisenhower To joe biden pm modi meet 3 president know all details
Jimmy Carter-morarji desai - फोटो : Social Media
जिमी कार्टर, जनवरी 1978
जिमी कार्टर भारत के दौरे पर आने वाले अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने एक से तीन जनवरी 1978 को तीन दिन की भारत यात्रा की थी। यह यात्रा तब हुई थी जब भारत में आपातकाल के बाद पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी और इंदिरा गांधी की करारी हार हुई थी। कार्टर की इस यात्रा ने भारत और अमेरिका के बीच परमाणु परीक्षण के बाद तल्ख हुए रिश्तों को नरम किया था।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed