सब्सक्राइब करें

Analysis: क्या सच में AAP के न रहने पर गुजरात में चुनाव जीत जाती कांग्रेस? राहुल गांधी के बयान की पड़ताल

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sat, 17 Dec 2022 02:30 PM IST
सार

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी न होती तो कांग्रेस गुजरात चुनाव में आसानी से भाजपा को हरा देती। इसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में ऐसा हो सकता था? 

विज्ञापन
Would Congress really have won the Gujarat elections without AAP? Investigation of Rahul Gandhi's statement
गुजरात चुनाव 2022 - फोटो : अमर उजाला
गुजरात चुनाव के नतीजे आए हुए नौ दिन हो चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड बनाया है। भाजपा को इस चुनाव में 156 सीटों पर जीत मिली। भाजपा की आंधी में पूरा विपक्ष साफ हो गया। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर सिमट गई। सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए।


अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी न होती तो कांग्रेस गुजरात चुनाव में आसानी से भाजपा को हरा देती। इसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में ऐसा हो सकता था? अगर आम आदमी पार्टी न होती तो क्या कांग्रेस चुनाव जीत जाती? आइए आंकड़ों के जरिए इसे समझते हैं...
 
Trending Videos
Would Congress really have won the Gujarat elections without AAP? Investigation of Rahul Gandhi's statement
राहुल गांधी - फोटो : Social Media
पहले जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा? 
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'गुजरात में आप प्रॉक्सी थी। अगर आप नहीं होती तो चुनाव में भाजपा को कांग्रेस ने हरा दिया होता।' उन्होंने आगे कहा, 'किसी को कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि विचारधारा पर आधारित और उस पर चलने वाली यही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी को हरा सकती है।' राहुल ने भाजपा पर 'फासीवादी पार्टी' होने का आरोप लगाया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Would Congress really have won the Gujarat elections without AAP? Investigation of Rahul Gandhi's statement
गुजरात चुनाव परिणाम 2022 - फोटो : Amar Ujala
अब वोट शेयर से समझिए कि आप न होती तो क्या होता? 
गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 52.5 फीसदी वोट मिले हैं। मतलब कुल वोटर्स में से आधे से ज्यादा ने भाजपा को ही वोट दिया। अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बात कर लेते हैं। इस बार कांग्रेस को 27.3 प्रतिशत वोट मिले हैं। आम आदमी पार्टी को 12.9 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा। 1.57 प्रतिशत यानी पांच लाख लोगों ने नोटा चुना। अन्य छोटे दलों और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को कुल 4.34 फीसदी वोट मिले। मान लिया जाए कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव में नहीं होती तो उसका पूरा वोट शेयर कांग्रेस को ट्रांसफर हो जाता। ऐसी स्थिति में भी कांग्रेस को 40.2 प्रतिशत वोट ही मिलते। मतलब भाजपा को मिले वोट से 12.3 फीसदी कम। 
 
Would Congress really have won the Gujarat elections without AAP? Investigation of Rahul Gandhi's statement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 - फोटो : अमर उजाला
सीटों का गणित क्या कहता है? 
चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को पांच सीटों से ही संतोष करना पड़ा। चुनाव में 119 सीटें ऐसी थीं, जहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी और इनमें से 37 सीटों पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर थी। इनमें से छह सीटों पर जीत हार का अंतर पांच हजार से कम मतों का था, जबकि 10 सीटों पर 15 हजार का फासला था। अन्य सभी सीटों पर कांग्रेस 15 हजार से भी ज्यादा मतों से चुनाव हार गई। आंकड़े बताते हैं कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव में नहीं होती तो कांग्रेस को 10 से 20 सीटों का फायदा मिल सकता था। हालांकि, ये तभी होता जब आम आदमी पार्टी का पूरा वोट कांग्रेस को ट्रांसफर हो जाता। 
 
विज्ञापन
Would Congress really have won the Gujarat elections without AAP? Investigation of Rahul Gandhi's statement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 - फोटो : अमर उजाला
अब दूसरी संभावना पर बात करते हैं। इस चुनाव में 35 सीटें ऐसी थी, जिनपर आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर थी। इनमें दो सीटों पर जीत-हार का अंतर 10 हजार से कम वोटों का था, जबकि अन्य सभी पर 15 हजार से सवा लाख से ज्यादा का अंतर था। अगर इन सीटों पर कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ती तो इनमें से सात से दस सीटों आम आदमी पार्टी को मिल सकती थीं। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed