{"_id":"5d94abd78ebc3e013662b6ca","slug":"bsf-dog-squad-run-a-cleanliness-drive-on-jammu-railway-station-on-gandhi-jayanti","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"स्वच्छता अभियान में डॉग स्क्वायड ने जम्मू स्टेशन पर की सफाई,इंसानों से ज्यादा कुत्तों ने लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वच्छता अभियान में डॉग स्क्वायड ने जम्मू स्टेशन पर की सफाई,इंसानों से ज्यादा कुत्तों ने लिया हिस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Wed, 02 Oct 2019 07:23 PM IST
विज्ञापन
bsf dog squad
- फोटो : अमर उजाला
महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बीएसएफ ने रेलवे स्टेशन जम्मू और बस स्टैंड जम्मू पर बुधवार को सफाई अभियान चलाया। इसमें बीएसएफ के डॉग स्क्वायड ने भी हिस्सा लिया। अकसर कुत्तों को सड़कों पर गंदगी फैलाते हुए देखा जाता है।
Trending Videos
dog squad bsf jammu
- फोटो : अमर उजाला
लेकिन स्वच्छ भारत मिशन में कुत्ते भी स्वच्छ भारत का संदेश देते दिखे। बीएसएफ के जवानों ने भी अभियान में हिस्सा लिया। कुत्तों ने सड़कों पर गंदगी और प्लास्टिक को उठाकर डस्टबीन में डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
dog squad bsf jammu
- फोटो : अमर उजाला
कुत्तों के गले में एक कपड़ा पहनाया गया था। जिस पर स्वच्छता ही सेवा है और स्वच्छता त्यौहार स्वच्छता के पर्व में मैं भी भागीदार का स्लोगन लिखा हुआ था। डॉग स्क्वायड के आगे चल रहे बीएसएफ के जवान भी यह नारा दे रहे थे। बता दें कि बीएसएफ के डॉग स्क्वायड को कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।
dog squad bsf jammu
- फोटो : अमर उजाला
इसमें विस्फोटक, नारकोटिक्स, ट्रैकिंग, इन्फैंटरी पेट्रोलिंग और माइन बरामद करना शामिल हैं। इन कुत्तों को एक हफ्ते के भीतर स्वच्छता अभियान की ट्रेनिंग दी गई है।
विज्ञापन
dog squad bsf jammu
- फोटो : अमर उजाला
दरअसल, इन कुत्तों को इस अभियान का हिस्सा बनाकर बीएसएफ ने समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है कि यदि कुत्ते साफ सफाई रख सकते हैं, तो इंसान क्यों नहीं रख सकते। बीएसएफ की गवालियर में टेकनपुर स्थित नेशनल बीएसएफ अकैडमी में इन कुत्तों को स्वच्छ भारत की ट्रेनिंग दी गई।