कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में पर्यटकों को लुभाने के लिए एक नया आकर्षण स्थापित किया गया है। गुलमर्ग में अपनी तरह का पहला ग्लास इग्लू बनाया गया है जो एक ओपन रेस्टोरेंट का हिस्सा है। कांच से बना यह इग्लू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया हैं, जो बर्फ से ढंके मैदानों और पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों को निहारते हुए वहां भोजन का आनंद ले सकते हैं। गुलमर्ग के एक निजी होटल ने आगंतुकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए अद्भुत ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट बनवाया है।
जम्मू-कश्मीर: प्रकृति में खो जाने का अनुभव दे रहा ग्लास इग्लू, गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में किया गया तैयार
होटल प्रबंधन का दावा है कि बीते साल स्नो इग्लू बनाने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटकों को ग्लास इग्लू देने वाला यह पहला होटल है। बता दें कि इस अनोखे रेस्टोरेंट का अनुभव करने के लिए काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं। गुलमर्ग में आजकल सैलानियों की काफी भीड़ बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रही है। जिस किसी को भी इसके बारे में पता चल रहा है, वह इसका अनुभव करने पहुंच रहा है। दिल्ली से आई एक पर्यटक ने कहा कि बीते साल खबरों में गुलमर्ग में स्थापित किए स्नो इग्लू रेस्टोरेंट के बारे में देखा था।
इस बार बर्फबारी में यहां आने की योजना बनाई, ताकि वह उसका अनुभव कर सकें। लेकिन, यहां आने पर गाइड ने उन्हें ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट के बारे में बताया। यह रेस्टोरेंट काफी आकर्षक है। इसके अंदर बैठकर खाने के साथ बर्फीले नजारों का आनंद लेना एक अलग ही अनुभव था।
एक अन्य पर्यटक ने कहा कि रेस्टोरेंट के नजारे देखकर आगंतुक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। कभी ऐसी जगह पर बैठने के बारे में नहीं सोचा था जो प्रकृति के इतने करीब हो। माहौल अद्भुत और विचार शानदार है।
10 से 15 दिन पहले हो रही रेस्टोरेंट की बुकिंग
होटल के मैनेजर हामिद मसूदी ने बताया कि यह विचार उन्होंने फिनलैंड से लिया, और होटल के आंगन में तीन इग्लू बनाए हैं। इसके निर्माण में इम्पोर्टेड फैब्रिकेटेड सामग्री का उपयोग किया गया है, जो बेहतरीन दृश्य प्रदान करता है।
एक रेस्टोरेंट में आठ व्यक्तियों के बैठने की जगह है। इग्लू इतना लोकप्रिय हो गया है कि 10 से 15 दिन पहले बुकिंग की जा रही है। इसके बनाने के बाद से काम बढ़ गया है। इससे पहले वर्ष 2021 में गुलमर्ग में पूरे एशिया में सबसे बड़ा स्नो इग्लू बनाया था जो काफी लोकप्रिय हुआ था।