{"_id":"5d92168b8ebc3e93b0396fb8","slug":"kashmir-latest-photos-of-restriction-after-article-370-revoked-57th-day-latest-visuals-of-kashmir","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"घाटी में पटरी पर लौटी व्यवस्था, सड़कों पर जाम जैसे हालात, तस्वीरों में देखें कुछ ऐसा है हाल-ए-कश्मीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटी में पटरी पर लौटी व्यवस्था, सड़कों पर जाम जैसे हालात, तस्वीरों में देखें कुछ ऐसा है हाल-ए-कश्मीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: Pranjal Dixit
Updated Mon, 30 Sep 2019 08:24 PM IST
विज्ञापन
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
जम्मू-कश्मीर में आम दिनों के मुकाबले सोमवार को सड़कों पर खासी चहल-पहल देखने को मिली। मुख्य सड़कों पर निजी वाहनों की कतारें नजर आयीं। श्रीनगर के डाउन टॉउन और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल खासी संख्या में तैनात हैं। बाजार में भी भीड़ दिखाई दी। राज्य को विशेष दर्जा समाप्त करने की घोषणा का सोमवार को 57वां दिन था।
Trending Videos
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
पिछले करीब दो दिनों तक श्रीनगर शहर के विभिन्न हिस्सों मे लागू पाबंदियों को सोमवार को अधिकांश हिस्सों से हटा लिया गया। इसके बाद ज़िन्दगी कुछ हद तक पटरी पर लौटती दिखाई दी। सुबह 10 बजे तक अधिकतर इलाकों में दुकानें खुली दिखाई दीं। लोग रोजमर्रा की चीजों की खरीद फरोख्त करते नजर आए। एक नियत समय के बाद ये सभी दुकानें बंद हो गयीं। इस बीच दिन भर सड़कों पर निजी वाहन पर्याप्त संख्या में चलते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
सिविल लाइन इलाके में कई जगह निजी वाहनों की भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम भी दिखाई दिया। जबकि लाल चौक और आस पास के कुछ इलाकों में सड़कों के किनारे मेवे, सब्जी व फल आदि के ठेले नजर आए। पटरियों पर कुछ ठेले ऐसे भी लगे दिखे जिनपर कपड़े व जूते बिकते दिखे। बाजार में ठीकठाक भीड़ नजर आई।
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
शराररती तत्वों ने वाहनों पर बरसाए पत्थर
इस बीच श्रीनगर के पुराने शहर और लगभग सभी संवेदनशील इलाकों में हालातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध जारी हैं। इस बीच सोमवार की सुबह श्रीनगर के पुराने शहर के कुछ इलाकों में शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी कर कुछ गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया गया। साथ ही शाम के समय भी जवानों की तैनाती के हटने के समय भी कुछ इलाकों से पत्थरबाजी की खबरें भी प्राप्त हुई है।
इस बीच श्रीनगर के पुराने शहर और लगभग सभी संवेदनशील इलाकों में हालातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध जारी हैं। इस बीच सोमवार की सुबह श्रीनगर के पुराने शहर के कुछ इलाकों में शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी कर कुछ गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया गया। साथ ही शाम के समय भी जवानों की तैनाती के हटने के समय भी कुछ इलाकों से पत्थरबाजी की खबरें भी प्राप्त हुई है।
विज्ञापन
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
संवेदनशील इलाकों में चौकसी
श्रीनगर के पुराने शहर के नवाकदल इलाके में शनिवार को सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों के ग्रेनेड हमले और शहर में आतंकियों द्वारा अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के इनपुट के बाद से श्रीनगर शहर के साथ साथ आस पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है।
श्रीनगर के पुराने शहर के नवाकदल इलाके में शनिवार को सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों के ग्रेनेड हमले और शहर में आतंकियों द्वारा अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के इनपुट के बाद से श्रीनगर शहर के साथ साथ आस पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है।