बस अड्डे पर बस में हुए धमाके के बाद पुलिस ने सेना से मदद मांगी और सुबह करीब साढ़े आठ बजे सेना का बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गया। इसके बाद बम स्क्वॉयड ने पूरे बस अड्डे की तलाशी ली। एक एक बस की तलाशी लेने पर बसों को अड्डे से बाहर निकाल दिया। उधर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एक के बाद एक बम धमाके होने पर पुलिस के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो गया था। तब जांच के लिए सेना की मदद मांगी गई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सेना का बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गया और जांच की।
Udhampur Bus Blast: पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया, सेना के दस्ते ने बस अड्डे का चप्पा-चप्पा खंगाला
पहले डॉग स्क्वॉयड ने पूरी बसों की जांच की। इसके बार बम स्क्वॉयड ने बसों की तलाशी ली। कुछ जवान बस की छत पर चढ़ गए और छत पर एक बड़े से बंद पैकेट को देखा। इसको देख कर जवानों को कुछ संदेह हुआ और इसमें विस्फोटक होने की आशंका जताई। इसके बाद पैकेट को सावधानी से नीचे उतारा। फिर एक बम विशेषज्ञ को पैकेट के पास भेजा। जवान ने बड़ी चतुरता से पैकेट खोला और अंदर कुछ जोड़े जूते नजर आए। बम स्क्वॉयड की टीम ने बस अड्डे पर खड़ी सभी बसों की तलाशी ली और सबको जब तलाशी में कुछ नजर नहीं आया तो उन्हें अड्डे से निकाल दिया।
कुछ संदिग्धों को लिया गया हिरासत में, दोनों मामलों में केस दर्ज
उधमपुर शहर में सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। साथ ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले धमाके से ही पुलिस अलर्ट हो गई थी और दूसरे धमाके के बाद जांच को तेजी से आगे बढ़ाया गया। दोपहर को पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों धमाकों में अलग अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की है। पहले मामले में अंडर सेक्शन 16, 17, 20, 23 यूएलए (पी) एक्ट 1967(3)(7) एक्सप्लोसिव सबस्टेंस एक्ट और 307, 121, 122 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरे धमाके में भी यही धाराएं लगाई हैं। संवाद
होटलों व दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज कब्जे में लिए
उधमपुर बम ब्लास्ट के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने बस अड्डा पर मौजूद होटल व दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोमेल में पेट्रोल पंप हुए बस में धमाके की जांच के लिए पुलिस ने बुधवार रात को ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए थे। वहीं, वीरवार को बस अड्डे पर हुए धमाके में भी पुलिस ने बस अड्डे पर मौजूद होटल, दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने इनसे पिछले कुछ दिनों की फुटेज भी ली है। गौरतलब है कि छह महीने पहले सलाथिया चौक पर हुए धमाके में भी पुलिस को होटल से मिले सीसीटीवी से कई अहम सुराग मिले थे। संवाद