सब्सक्राइब करें

शानदार नजारे: बर्फबारी से खिल उठा वैष्णो देवी परिसर, पटनीटॉप-गुलमर्ग समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश-बर्फ

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 03 Feb 2022 06:33 PM IST
सार

जम्मू संभाग के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश जारी रही। पर्यटन स्थल नत्थाटॉप और पटनीटॉप में बर्फबारी हुई। वैष्णोदेवी परिसर में भी बर्फबारी होने से श्रद्धालुओं के चेहरे खिले। गुलमर्ग समेत अन्य इलाके में सफेद चादर बिछ गई। 

विज्ञापन
Vaishno Devi complex blossomed due to snowfall, rain and snow in other parts of the state including Patnitop-Gulmarg
बर्फबारी के बाद पटनीटॉप का नजारा - फोटो : रोहित गुप्ता

प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। इससे ठिठुरन बढ़ने के साथ पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में है। लगातार बारिश से पटनीटाप में एक फुट तथा नत्थाटॉप में दो फुट तक हिमपात हुआ। चिनैनी व आसपास के इलाकों में लगातार बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसका जनजीवन पर भी भारी असर पड़ा है। कश्मीर संभाग के गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। वैष्णोदेवी में बर्फ गिरने से श्रद्धालुओं के चेहरे खिले रहे।

Trending Videos
Vaishno Devi complex blossomed due to snowfall, rain and snow in other parts of the state including Patnitop-Gulmarg
श्रीनगर के बाहरी इलाके में बर्फबारी का नजारा - फोटो : बासित जरगर

 वीरवार की सुबह से ही अचानक मौसम ने करवट बदल दी जिससे उधमपुर जिले के कई स्थानों के साथ चिनैनी में तेज बारिश शुरू हो गई। पर्यटन स्थल पटनीटॉप में हिमपात शुरू हो गया साथ ही नत्थाटॉप की चोटी भी बर्फ की सफेद चादर में लिपट चुकी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Vaishno Devi complex blossomed due to snowfall, rain and snow in other parts of the state including Patnitop-Gulmarg
श्रीनगर के बाहरी इलाके में बर्फबारी का नजारा - फोटो : बासित जरगर
बर्फबारी के चलते क्षेत्र में ठंडी हवाओं के चलने का दौर भी जारी रहा जबकि लगातार बारिश से कुछ इलाकों में यातायात सेवा पर भी असर देखा गया। पटनीटॉप, नत्थाटॉप सहित जुगधार, देराटाप, शिवगढ़ धार, सियोजधार, लद्दाधार में भी दिनभर हिमपात होता रहा। संभाग में बारिश व बर्फबारी के साथ साथ धुंध भी छाई हुई थी, पटनीटॉप में लगातार बर्फबारी के चलते वहां पहुंचे सैलानियों ने भी आनंद लिया। 
Vaishno Devi complex blossomed due to snowfall, rain and snow in other parts of the state including Patnitop-Gulmarg
बर्फबारी के बाद श्रीनगर का नजारा - फोटो : बासित जरगर

राजोरी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जिले के पहाड़ी इलाकों मे बर्फबारी और निचले मैदानी इलाकों व शहर मे बारिश का सिलसिला जारी रहा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। जिले के पहाड़ी इलाकों बुद्धल, थन्नामंडी, कोटरंका, दरहाल आदि के ऊँचे पहाड़ों पर 1 से 2 फुट तक बर्फ जमा हो चुकी है।

विज्ञापन
Vaishno Devi complex blossomed due to snowfall, rain and snow in other parts of the state including Patnitop-Gulmarg
पटनीटॉप का नजारा - फोटो : रोहित गुप्ता

तहसील मुख्यालय पर भी 4 से 6 इंच तक बर्फ जमा हुई है। ताजा बर्फबारी से जहां एक तरफ बिजली गुल होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। दूसरी ओर इन तहसील मुख्यालय के आसपास के गांवों में सड़क संपर्क भी कट चुका है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थन्नामंडी से डीकेजी, बुद्धल से दंडोत, गब्बर, कोटरंका से खवास, गदयोग, बडाल, दरहाल से खोडी नाड आदि क्षेत्रों में बर्फ जमा होने से सड़क पर यातायात ठप है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed