SBI Clerk Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जूनियर एसोसिएट (क्लेरिकल कैडर) के 6589 पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा कल, 20 सितंबर से शुरू हो रही है। परीक्षा 21 और 27 सितंबर को भी आयोजित की जाएगी। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे sbi.co.in पर जाकर अपने पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क के कुल 6,589 पदों को भरा जाएगा। कुल रिक्तियों में से 5,180 नियमित पदों के लिए और 1,409 बैकलॉग रिक्तियां हैं। श्रेणीवार वितरण में सामान्य वर्ग के लिए 2,255 पद, अनुसूचित जाति के लिए 788, अनुसूचित जनजाति के लिए 450, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,179 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए 508 पद शामिल हैं।
2 of 4
Guidelines, दिशा-निर्देश
- फोटो : Adobe Stock
इन बातों का रखें खास ख्याल
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। बिना वैध हॉल टिकट वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, एक फोटो पहचान पत्र (पासपोर्ट, आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या बैंक पासबुक) और उसकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य है। उम्मीदवार को पहचान पत्र की फोटोकॉपी परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक को कॉल लेटर के साथ जमा करनी होगी। ऐसा न करने या पहचान संदिग्ध होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए हाथों पर मेहंदी, स्याही या अन्य रसायन न लगाएं। इसके अलावा, परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना मना है। उम्मीदवार केवल आवश्यक दस्तावेज और लिखने के सामान के साथ ही परीक्षा में उपस्थित हों।
3 of 4
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2025
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 1 घंटे की होगी और इसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। ये प्रश्न तीन सेक्शन में विभाजित हैं: अंग्रेज़ी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें इंग्लिश सेक्शन के लिए 30 अंक और न्यूमेरिकल तथा रीजनिंग के लिए 35-35 अंक निर्धारित हैं। हर सेक्शन के लिए अलग समय सीमा होगी, यानी प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा।
4 of 4
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
SBI Clerk Admit Card 2025: डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- पहले आप आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर “Career” टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, “वर्तमान रिक्तियां” सेक्शन में “जूनियर एसोसिएट भर्ती” चुनें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट जरूर ले लें।