सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   JKPSC Civil Judge Prelims Deferred; New Exam Date Announced

JKPSC Civil Judge Prelims: जेकेपीएससी सिविल जज की भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम; देखें नोटिस

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 19 Sep 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार

JKPSC Civil Judge Prelims 2025: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने सिविल जज पदों की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा अब नई तारीख पर आयोजित होगी। आधिकारिक अधिसूचना नीचे पढ़ सकते हैं।

JKPSC Civil Judge Prelims Deferred; New Exam Date Announced
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JKPSC Civil Judge Prelims Postpone: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने अधीनस्थ न्यायपालिका में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पदों के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

loader


इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 22 सितंबर 2025 से जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर उपलब्ध होंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 42 रिक्तियों को भरना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब इस दिन होगी परीक्षा 

अधिसूचना के अनुसार अब परीक्षा 28 सितंबर 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। पहले यह परीक्षा 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी।

तीन चरणों में होगा चयन

  • प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ/स्क्रीनिंग परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्र होंगे। प्रश्नपत्र-A और प्रश्नपत्र-B, प्रत्येक 225 अंकों का और दो घंटे का। इस परीक्षा में मिलने वाले अंक केवल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट करने के काम आएंगे। आयोग, निर्धारित न्यूनतम अर्हक अंकों के अनुसार, मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या तय करेगा।
  • मुख्य परीक्षा और मौखिक परीक्षा: मुख्य परीक्षा में अनिवार्य और वैकल्पिक प्रश्नपत्र होंगे। उम्मीदवार को सभी अनिवार्य प्रश्नपत्र और तीन वैकल्पिक प्रश्नपत्रों की परीक्षा देनी होगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंकों का और तीन घंटे का होगा। मुख्य परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मौखिक परीक्षा अधिकतम 140 अंकों की होती है।
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षा: किसी भी उम्मीदवार को तभी नियुक्त किया जाएगा जब वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और सेवा के कार्य कुशलता से करने में सक्षम हो। मुख्य और मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवार को अंतिम नियुक्ति से पहले आयोग द्वारा आयोजित चिकित्सा बोर्ड की परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed