{"_id":"68cd3a77bc1433fe120a20f0","slug":"pensioners-patience-is-breaking-anoop-mandi-news-c-90-1-ssml1045-170167-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"टूट रहा पेंशनरों के सब्र का बांध : अनूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टूट रहा पेंशनरों के सब्र का बांध : अनूप
विज्ञापन

विज्ञापन
एचआरटीसी के पेंशनरों को अब तक पेंशन का नहीं हुआ भुगतान,
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। टूट रहा पेंशनरों के सब्र का बांध : अनूप पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई ने निगम प्रबंधन और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 9 हजार पेंशनर हर माह अपमानजनक स्थिति से गुजर रहे हैं। अब सब्र जवाब दे रहा है।
हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई के प्रधान अनूप कपूर और महासचिव रोशन कटोच ने संयुक्त बयान में कहा कि जब राज्य स्तरीय प्रधान देव राज ठाकुर ने वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी से पेंशन को लेकर संपर्क किया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए हैं। संगठन ने इस बयान को असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना ठहराते हुए कड़ी निंदा की है।
पेंशनर संगठन ने आरोप लगाया कि इस माह भी वेतन और पेंशन के लिए केवल 56 करोड़ रुपये जारी किए गए, जिनमें से 45 करोड़ वेतन पर खर्च हो गए और पेंशन भुगतान के लिए धन अपर्याप्त रह गया। सरकार और प्रबंधन को यह भली-भांति ज्ञात है कि हर माह 67 करोड़ रुपये की आवश्यकता होती है। नतीजतन पिछले एक वर्ष से पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों को बार-बार परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है।
संगठन ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने हर माह की 15 तारीख तक पेंशन भुगतान और चिकित्सा बिलों के लिए तीन करोड़ रुपये जारी करने का वादा किया था, जो अब तक अधूरा है। पेंशनर संगठन ने मांग की है कि एचआरटीसी पेंशनरों को सरकारी पेंशनरों की तर्ज पर समय पर पेंशन और चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए। मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तुरंत पेंशन लाभ उपलब्ध करवाया जाए। लंबित डीए किस्तें और 5, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि के एरियर जल्द जारी किए जाएं। अनूप कपूर और रोशन कटोच ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगों पर शीघ्र अमल नहीं हुआ तो पेंशनर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। टूट रहा पेंशनरों के सब्र का बांध : अनूप पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई ने निगम प्रबंधन और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 9 हजार पेंशनर हर माह अपमानजनक स्थिति से गुजर रहे हैं। अब सब्र जवाब दे रहा है।
हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई के प्रधान अनूप कपूर और महासचिव रोशन कटोच ने संयुक्त बयान में कहा कि जब राज्य स्तरीय प्रधान देव राज ठाकुर ने वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी से पेंशन को लेकर संपर्क किया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए हैं। संगठन ने इस बयान को असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना ठहराते हुए कड़ी निंदा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेंशनर संगठन ने आरोप लगाया कि इस माह भी वेतन और पेंशन के लिए केवल 56 करोड़ रुपये जारी किए गए, जिनमें से 45 करोड़ वेतन पर खर्च हो गए और पेंशन भुगतान के लिए धन अपर्याप्त रह गया। सरकार और प्रबंधन को यह भली-भांति ज्ञात है कि हर माह 67 करोड़ रुपये की आवश्यकता होती है। नतीजतन पिछले एक वर्ष से पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों को बार-बार परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है।
संगठन ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने हर माह की 15 तारीख तक पेंशन भुगतान और चिकित्सा बिलों के लिए तीन करोड़ रुपये जारी करने का वादा किया था, जो अब तक अधूरा है। पेंशनर संगठन ने मांग की है कि एचआरटीसी पेंशनरों को सरकारी पेंशनरों की तर्ज पर समय पर पेंशन और चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए। मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तुरंत पेंशन लाभ उपलब्ध करवाया जाए। लंबित डीए किस्तें और 5, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि के एरियर जल्द जारी किए जाएं। अनूप कपूर और रोशन कटोच ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगों पर शीघ्र अमल नहीं हुआ तो पेंशनर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। संवाद