Disha Patani House Firing: सामने आई एक और CCTV फुटेज, नए आरोपी संग खुले नए राज; 750 KM दूर से आया था रामनिवास
रामनिवास इन्हीं शूटरों के साथ करीब 750 किलोमीटर दूर से 10 सितंबर की रात बरेली आया था। उसकी सीसीटीवी फुटेज यहां झुमका चौराहे के पास वायरल हुई जहां वह तीन घंटे एक यात्री शेड में सोकर रामपुर की ओर जाता दिखा।

विस्तार
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े नए आरोपी और राज सामने आ रहे हैं। अब बरेली पुलिस ने इस घटना कांड में शामिल रहे पांचवें आरोपी पर शिकंजा कसा है। वह राजस्थान के जिला ब्यावर के थाना जैतारण अंतर्गत गांव बेडकला का निवासी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू पुत्र सेनाराम निकला है।

750 किलोमीटर दूर से आया बरेली
रामनिवास इन्हीं शूटरों के साथ करीब 750 किलोमीटर दूर से 10 सितंबर की रात बरेली आया था। उसकी सीसीटीवी फुटेज यहां झुमका चौराहे के पास वायरल हुई जहां वह तीन घंटे एक यात्री शेड में सोकर रामपुर की ओर जाता दिखा। अब उसकी एक नई सीसीटीवी फुटेज सोनीपत के पेट्रोल पंप की आई है, जहां से यह लोग बाइकों की टंकी फुल कराकर बरेली की ओर निकले थे।
मिली थी रेकी की जिम्मेदारी
बरेली पुलिस सूत्रों के मुताबिक रामनिवास को रेकी की जिम्मेदारी दी गई थी। उसको गैंग के लिए एक बाइक भी अरेंज करनी थी। दोनों ही काम वह ढंग से नहीं कर सका। इसलिए उसे वापस भेज दिया गया अब बरेली पुलिस रामनिवास को गिरफ्तार कर घटनाक्रम जानने का प्रयास करेगी।