{"_id":"68ccfa643894190b8c073c05","slug":"brother-and-sister-riding-a-bike-die-after-being-crushed-by-a-combine-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहजहांपुर: बहन और उसकी दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था छात्र, रास्ते में कंबाइन से कुचलकर भाई-बहन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहजहांपुर: बहन और उसकी दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था छात्र, रास्ते में कंबाइन से कुचलकर भाई-बहन की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन

मृतकों की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में कंबाइन की चपेट में आकर बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। ग्राम पंचोली के रहने वाले कुंदन (18 वर्ष) अपनी बहन नमामि (15 वर्ष) और बहन की दोस्त ज्योति के साथ कॉलेज जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। बाल-बाल बची ज्योति ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने कंबाइन को कब्जे में ले लिया है।

क्षेत्र के ग्राम पंचोली निवासी श्रीनिवास खेतीबाड़ी करते हैं। उनका बेटा कुंदन बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र था और नमामि हाईस्कूल की छात्रा थी। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे कुंदन अपनी बहन नमामि को स्कूल छोड़ने के लिए मंसूरपुर गांव जा रहा था। बाइक पर कुंदन की बहन की दोस्त ज्योति भी बैठी हुई थी। जैसे ही वे मंसूरपुर गांव के पास पहुंचे, तभी कंबाइन की टक्कर लगने के बाद दोनों भाई-बहन पहिए के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी साइड में गिरने से ज्योति बाल-बाल बच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद ज्योति ने परिवार के लोगों को सूचना दी। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कंबाइन को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।