{"_id":"68cbe9b92421558d9408e812","slug":"shivangi-and-bushras-models-first-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-153017-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: शिवांगी व बुशरा के मॉडल प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: शिवांगी व बुशरा के मॉडल प्रथम
विज्ञापन

शाहबाजनगर में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में प्रदर्शनी में मॉडल देखते अतिथि। स्रोत: स्कूल
विज्ञापन
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, शाहबाजनगर में विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। राजकीय बालिका अपर माध्यमिक विद्यालय, शाहबाजनगर में विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में शिवांगी का सेव अर्थ मॉडल प्रथम, बुशरा का डिजाइनर बेबी द्वितीय और नितिन कुमार का चंद्रयान मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। गणित में बुशरा का त्रिकोणमितीय पार्क प्रथम, अमन का अलजेब्राइक सूत्र यंत्र द्वितीय और आफरीन का शेप्स मॉडल तृतीय स्थान पर रहा।
निर्णायक मंडल में डॉ. ह्यूमन, रविंद्र प्रजापति, वासित हुसैन, रोहतास अवस्थी शामिल रहे। प्रधानाध्यापक अनीता भास्कर, ब्रजेश कुमार, आशिक अली, अशोक कुमार, शाजिया इनायत का सहयोग रहा। प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर डॉ.इरफान ह्यूमन ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनियां विज्ञान को रोचक और मनोरंजक बनाती हैं।

संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। राजकीय बालिका अपर माध्यमिक विद्यालय, शाहबाजनगर में विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में शिवांगी का सेव अर्थ मॉडल प्रथम, बुशरा का डिजाइनर बेबी द्वितीय और नितिन कुमार का चंद्रयान मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। गणित में बुशरा का त्रिकोणमितीय पार्क प्रथम, अमन का अलजेब्राइक सूत्र यंत्र द्वितीय और आफरीन का शेप्स मॉडल तृतीय स्थान पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णायक मंडल में डॉ. ह्यूमन, रविंद्र प्रजापति, वासित हुसैन, रोहतास अवस्थी शामिल रहे। प्रधानाध्यापक अनीता भास्कर, ब्रजेश कुमार, आशिक अली, अशोक कुमार, शाजिया इनायत का सहयोग रहा। प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर डॉ.इरफान ह्यूमन ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनियां विज्ञान को रोचक और मनोरंजक बनाती हैं।