{"_id":"68cbfc0b0c1c4a502f017e42","slug":"in-a-dispute-over-a-transaction-in-noida-a-contractor-was-hit-on-the-head-with-a-stick-resulting-in-his-death-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-153020-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: नोएडा में लेनदेन के विवाद में ठेकेदार के सिर पर मारा दिया था डंडा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: नोएडा में लेनदेन के विवाद में ठेकेदार के सिर पर मारा दिया था डंडा, मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
आठ सितंबर को नोएडा के कार बाजार ममूरा की घटना, बुधवार रात को दम तोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। अल्हागंज के दियोरनिया गांव निवासी 35 वर्षीय सत्यदेव तिवारी की बुधवार रात घर में मौत हो गई। भाई रामदेव तिवारी का आरोप है कि आठ सितंबर को नोएडा के कार बाजार ममूरा में लेनदेन के विवाद में सचिन नाम के युवक ने भाई सत्यदेव के सिर पर कील वाला डंडा मार दिया था। वहां थाना फेस-तीन में रिपोर्ट भी दर्ज है।
रामदेव ने बताया कि भाई सत्यदेव तिवारी नोएडा में पेंटिंग का काम करते थे। भाई ने साझेदार राजकुमार के साथ पेंटिंग का ठेका लिया था। आठ सितंबर को भाई अपने साथियों के साथ काम कर रहे थे। इस बीच सचिन से रुपयों के लेनदेन को लेकर भाई की कहासुनी हो गई। आरोप है कि सचिन ने गालियां देते हुए भाई के सिर पर डंडा मार दिया। इससे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर गए। इसके बाद भाई को चौकी व थाने लेकर गए, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाई की गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल ले गए। वहां डाॅक्टर ने भाई की गंभीर हालत को देख दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ दिन उपचार के बाद भाई को बरेली के निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
बुधवार की रात भाई को घर लेकर आए। जहां उनकी मौत हो गई। रामदेव का आरोप है कि आरोपी के परिजन पुलिस में हैं इसलिए दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज की गई। परिजनाें के अनुसार पत्नी सोनी, बेटी वैष्णवी व बेटे आयुष का रो-रोकर बुरा हाल है। अल्हागंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मामला नोएडा का है। परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। अल्हागंज के दियोरनिया गांव निवासी 35 वर्षीय सत्यदेव तिवारी की बुधवार रात घर में मौत हो गई। भाई रामदेव तिवारी का आरोप है कि आठ सितंबर को नोएडा के कार बाजार ममूरा में लेनदेन के विवाद में सचिन नाम के युवक ने भाई सत्यदेव के सिर पर कील वाला डंडा मार दिया था। वहां थाना फेस-तीन में रिपोर्ट भी दर्ज है।
रामदेव ने बताया कि भाई सत्यदेव तिवारी नोएडा में पेंटिंग का काम करते थे। भाई ने साझेदार राजकुमार के साथ पेंटिंग का ठेका लिया था। आठ सितंबर को भाई अपने साथियों के साथ काम कर रहे थे। इस बीच सचिन से रुपयों के लेनदेन को लेकर भाई की कहासुनी हो गई। आरोप है कि सचिन ने गालियां देते हुए भाई के सिर पर डंडा मार दिया। इससे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर मौके पर गए। इसके बाद भाई को चौकी व थाने लेकर गए, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाई की गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल ले गए। वहां डाॅक्टर ने भाई की गंभीर हालत को देख दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ दिन उपचार के बाद भाई को बरेली के निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
बुधवार की रात भाई को घर लेकर आए। जहां उनकी मौत हो गई। रामदेव का आरोप है कि आरोपी के परिजन पुलिस में हैं इसलिए दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज की गई। परिजनाें के अनुसार पत्नी सोनी, बेटी वैष्णवी व बेटे आयुष का रो-रोकर बुरा हाल है। अल्हागंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मामला नोएडा का है। परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।