सब्सक्राइब करें

यूपी पुलिस को गोदारा ने फिर दी चुनौती: एनकाउंटर के बाद बोला- इसकी माफी नहीं; ADG का जवाब- अब हिमाकत न करना

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 19 Sep 2025 09:10 AM IST
सार

एडीजी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि लोगों में भय फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए और अपराध के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई जाए। गिरोह के पास हथियार कहां से आते हैं? इसकी भी जांच कराई जाएगी।

विज्ञापन
Godara threatens again ADG says police will deal with him strictly if he dares again
रोहित गोदारा - फोटो : अमर उजाला

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के आरोपियों रविंद्र और अरुण के एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी भरा पोस्ट किया गया है। एनकाउंटर को सनातन की हार बताते हुए लोगों की भावनाएं भड़काने का प्रयास भी किया गया है। इधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद वे सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की परीक्षा लेने की कोशिश नहीं करेंगे। यदि ऐसा किया तो पुलिस और सख्ती से निपटेगी।

loader
Godara threatens again ADG says police will deal with him strictly if he dares again
अमिताभ यश - फोटो : अमर उजाला

एडीजी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि लोगों में भय फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए और अपराध के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई जाए। गिरोह के पास हथियार कहां से आते हैं? इसकी भी जांच कराई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Godara threatens again ADG says police will deal with him strictly if he dares again
दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का मामला - फोटो : अमर उजाला

गोदारा ने पुलिस को चुनौती देते हुए भड़काऊ बातें लिखीं
अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर डाली गई पोस्ट में लिखा है- ये एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। इन भाइयों ने धर्म के लिए बलिदान दिया है। यह एनकाउंटर नहीं, सनातन की हार है। हम हमारे शहीद भाइयों के लिए वो काम कर सकते हैं, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकते। इसमें जिसका भी हाथ है, वो चाहे कितना भी पावर वाला हो, वक्त लग सकता है, पर इसकी माफी नहीं है। 

Godara threatens again ADG says police will deal with him strictly if he dares again
दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का मामला - फोटो : अमर उजाला

मोहरे बदलकर मंसूबों को देते हैं अंजाम
सूत्रों के मुताबिक रोहित गोदारा गैंग बदला लेने के लिए कुख्यात है। ऐसे में पुलिस ने पाटनी परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी है। लारेंस विश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के गैंग में सैकड़ों शूटर हैं। शूटरों को अत्याधुनिक हथियार दिए जाते हैं। पुलिस इन शूटरों पर शिकंजा कसती है, लेकिन विदेश में बैठे गैंगस्टर नए-पुराने मोहरों के जरिये अपने मंसूबों को अंजाम देते रहते हैं।

विज्ञापन
Godara threatens again ADG says police will deal with him strictly if he dares again
दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का मामला - फोटो : अमर उजाला

ई-मेल पर मिला था पता, दो नाबालिगों ने भी बरसाईं गोलियां
लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर फायरिंग करने वाले शूटरों रविंद्र उर्फ बिंदर और अरुण को ई-मेल के जरिये घर का पता भेजा गया था। इसके बाद दोनों ने दो नाबालिगों को साथ लेकर घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। रविंद्र और अरुण को गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ अब वारदात में शामिल दोनों नाबालिगों की तलाश कर रही है। जांच में पता चला है कि रविंद्र और अरुण हरियाणा में दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में भी थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed