सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Doctors and entrepreneurs were honored at the Amar Ujala Advantage Meet

अमर उजाला एडवांटेज मीट: बुलंद हौसले, अडिग संकल्प से चुनौतियों को दी मात, तब मिला सम्मान

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 06:06 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में नैनीताल रोड स्थित द ग्रैंड निर्वाणा होटल में बृहस्पतिवार की शाम अमर उजाला एडवांटेज मीट का आयोजन हुआ। इसमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शहर के चिकित्सकों और उद्यमियों को सम्मान से नवाजा। 

Doctors and entrepreneurs were honored at the Amar Ujala Advantage Meet
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चिकित्सकों और उद्यमियों को किया सम्मानित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में चिकित्सा और उद्योग जगत के सितारे जैसे-जैसे सम्मानित होते रहे, तालियों की गूंज बढ़ती गई। चुनौतियों को परास्त कर सफलता का मुकाम हासिल करने वालों की चमक ही अलग थी। ये दृश्य बृहस्पतिवार को अमर उजाला के एडवांटेज मीट कार्यक्रम के दौरान रहा।

loader


इन शख्सियतों ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से बरेली का नाम न सिर्फ देश, बल्कि विदेश में भी रोशन किया है। सम्मानित होने वालों की कहानियां, उनकी लगन, धैर्य और कड़ी मेहनत को बयां कर रही थीं। मुकाम हासिल करने के लिए वे अडिग रहे। बृहस्पतिवार को नैनीताल रोड स्थित द ग्रैंड निर्वाणा होटल में अमर उजाला एडवांटेज मीट में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चिकित्सकों और उद्यमियों को सम्मान से नवाजा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फिर संघर्ष से सफलता तक का सफर तय करने वाली शख्सियतों को मंच पर बुलाने का सिलसिला शुरू हुआ। हर नाम की घोषणा के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से आयोजन स्थल गूंज उठता। समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। सभी ने इसका आनंद लिया।

इन्हें किया गया सम्मानित
ए प्लस डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अर्जुन कक्कड़, जीवन ज्योति अस्पताल के डॉ. अजय भारती, दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मल्होत्रा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मनु बंसल, गंगाचरण अस्पताल के संकेत बाली, सुनयन नेत्र अस्पताल के डॉ. अक्षय गुप्ता, भास्कर अस्पताल की डॉ. हिमानी गोयल, साईं सुखदा अस्पताल की डॉ. अर्चना अग्रवाल, मैक्सा लाइफ सुपर स्पेशियलिटी और फहमी आईवीएफ केंद्र के डॉ. अनीस बेग, सार्थक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डॉ. लतिका अग्रवाल, टेक्नो इंडिया बरेली के मनोज खन्ना, एपेक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के संदीप मेहरा, जगदम्बे प्लाई बोर्ड के संजय शर्मा, एमएस एंटरप्राइजेज के जयदीप अग्रवाल, स्नेह इंटरप्राइजेज के आशीष अग्रवाल, इंडस अजंता प्राइवेट लिमिटेड के अमित आहूजा, जेपी ग्रुप के संजीव अग्रवाल, जसोरिया ब्रदर्स के अभय जसोरिया, एएमए होटल्स एंड बैंक्वेट के अक्षय गुप्ता, संगम अप्लायंसेज एंड इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के दीपक भसीन, किप्स एंड परफेक्ट सर्कल इंडस्ट्रीज के अंकित खंडेलवाल, लाला काशीनाथ के बद्रीनाथ मिश्र, अभिषेक मल्होत्रा, एला मोड रिटेल के प्रेम कपूर, उज्ज्वल ऑटो के आशीष अग्रवाल, प्रीमियर एग्री फूड्स के आशीष जयसवाल, मंगलम चेन के ईशान रस्तोगी, पुष्पा टीवीएस नीरज जायसवाल, भूपेंद्र एंड कंपनी के निमित गुलाटी, ग्रोवर ऑटो सेल्स के श्रेयांश ग्रोवर, फैशन पॉइंट के मंजीत सिंह सम्मानित हुए।

इन एजेंसी और एसोसिएट को मिला सम्मान
शिवम कम्युनिकेशन के अनिल अग्रवाल, एड जोन के गोविंद अग्रवाल, अरिहंत कम्युनिकेशन के रमेश जैन, इवेंट मीडिया हब बरेली के सौरभ अग्रवाल, एडटेक प्रिंट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के राजीव तनेजा, आरके एडवरटाइजर्स के साबिर हुसैन, सार्थक कम्युनिकेशन के अरविंद भटनागर सम्मानित हुए। बिजनेस एसोसिएट्स में संजीव गंगवार, आशीष चंद्र गोस्वामी, ललित कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, मंजू सक्सेना सम्मानित हुईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed