{"_id":"68ccad13814a01c36d03d2b1","slug":"minister-swatantra-dev-singh-launched-the-amar-ujala-coffee-table-book-in-bareilly-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: कला-संस्कृति और इतिहास को समेटे हैं अमर उजाला कॉफी टेबल बुक, जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: कला-संस्कृति और इतिहास को समेटे हैं अमर उजाला कॉफी टेबल बुक, जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:49 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बृहस्पतिवार को अमर उजाला कॉफी टेबल बुक 'बेस्ट ऑफ माई सिट- नए अंदाज में' का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रमुख शख्सियतों और समाजसेवियों को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सम्मानित किया।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अमर उजाला कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रुहेलखंड का इतिहास सिखाता है कि कितनी भी चुनौतियों क्यों न हों, अपनी संस्कृति की पहचान बचाकर रखना सच्चा पुरुषार्थ है। आज आधुनिकता और वैश्वीकरण के दौर में अमर उजाला कॉफी टेबल बुक जैसी पुस्तकें हमें जड़ों से जोड़ती हैं। भावी पीढियों को यह पुस्तक रुहेलखंड की समृद्ध और गौरवशाली परंपरा से परिचित कराएगी। इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए अमर उजाला परिवार को ढेरों बधाई।


कार्यक्रम का शुभारंभ करते जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन व अन्य लोग।
- फोटो : अमर उजाला
नैनीताल रोड स्थित द ग्रैंड निर्वाणा होटल में अमर उजाला कॉफी टेबल बुक "बेस्ट ऑफ माई सिटी नए अंदाज में" के लोकार्पण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ये बातें कहीं। उन्होंने मौजूद लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने, परिवार को प्यार देने की अपील की। उन्होंने काम के वावजूद परिवार के साथ एक दिन बिताने के लिए कहा। जो लोग मंच से सम्मानित हुए, जाहिर है उन्होंने बेहतर कार्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच से जल, मिट्टी, पेड़-पौधों से प्यार की अपील की। कहा कि जो प्रकृति के संपर्क में रहते हैं, वे स्वस्थ होते हैं। मिट्टी में जब पैर लगते हैं तो ऊर्जा का संचार होता है। तमाम पुण्य कर्मों से लोगों को मनुष्य जन्म मिलता है। यह परोपकार के लिए मिला है, इसलिए लोगों को दुख न दें। किसी गरीब का हक न छीनें। जिस संस्था में काम करें, उसके प्रत्ति समर्पण और प्रतिबद्धता, निष्ठा बनाए रखना जरूरी है।

कार्यक्रम में प्रमुख शख्सियतों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित ।
- फोटो : अमर उजाला
इन्हें किया गया सम्मानित
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने क्रमवार जीआरएम ग्रुप ऑफ स्कूल के के चेयरमैन राजेश अग्रवाल जॉली, गंगाशील समूह की कार्यकारी निदेशक डॉ. शालिनी माहेश्वरी, बीबीएल पब्लिक स्कूल के संस्थापक सर्वेश कुमार अग्रवाल, द ग्रैंड निवांना होटल एंड रिसॉर्ट्स के प्रबंध निदेशक विक्की छाबड़ा, रियल फूड्स ग्राइंड एंड पाउंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हिमांशु पोखरिया, अजंता स्वीट्स के निदेशक अमित आहूजा और राम अवतार आहुजा, चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक राजेश चिक्कर और विन्नी चिक्कर, सार्थक आईवीएफ सेंटर और अतुल लतिका अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लतिका अग्रवाल एमएस, विद्या वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल, रामा श्यामा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, पशुपति एवरेस्ट प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष उमेश नेमानी, मैक्सा लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अनीस बेग, एस्ट्रो वास्तु न्यूमरोलॉजी के न्यूमरोलॉजिस्ट एवं वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ मुबोध भारद्वाज, ट्रॉमा सेंटर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आला हजरत सर्जिकल के निदेशक डॉ. मोहम्मद फाजिल, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए राजेन विद्यार्थी जिला गवर्नर, इवेंट वालास के प्रबंध निदेशक दीपांशु खंडेलवाल, गंगाबाथ डेकोर के निदेशक मोहक अग्रवाल, डीएनबी (कार्डियोलॉजी) रिदम हार्ट सेंटर के एमडी मेडिसिन डॉ. आशीष अग्रवाल, एस्क्वायर ग्रुप के निदेशक संजय चावला और वरुण चावला, चाइल्ड केयर सेंटर एवं जनरल हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल, जसोरिया बदर्स के पार्टनर अजय जसोरिया और अभय जसोरिया, कॉस्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जन एमसीएच एमएस डॉ. शरद खंडेलवाल, आईनोवा हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ सर्जन डॉ. कपिल अग्रवाल (एमएस, एफआरएस), वेल्थ डिस्कवरी के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल, बाइक राइडर/यूट्यूबर/मोटो ब्लॉगर अनुराग चांदना, मदर्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेश यादव, एफएमएएस अल मदीना अलमास हॉस्पिटल फेस डॉ. अयूब अंसारी एमएस, एम्बिएंस कूलिंग कॉपरिशन लिमिटेड के निदेशक अरविंद कुमार कश्यप, बदायूं के बिल्सी बाबा ग्रुप के निदेशक अनुज वार्ष्णेय, जागरुक युवा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी अंकित यादव को सम्मानित किया।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने क्रमवार जीआरएम ग्रुप ऑफ स्कूल के के चेयरमैन राजेश अग्रवाल जॉली, गंगाशील समूह की कार्यकारी निदेशक डॉ. शालिनी माहेश्वरी, बीबीएल पब्लिक स्कूल के संस्थापक सर्वेश कुमार अग्रवाल, द ग्रैंड निवांना होटल एंड रिसॉर्ट्स के प्रबंध निदेशक विक्की छाबड़ा, रियल फूड्स ग्राइंड एंड पाउंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हिमांशु पोखरिया, अजंता स्वीट्स के निदेशक अमित आहूजा और राम अवतार आहुजा, चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक राजेश चिक्कर और विन्नी चिक्कर, सार्थक आईवीएफ सेंटर और अतुल लतिका अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लतिका अग्रवाल एमएस, विद्या वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल, रामा श्यामा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, पशुपति एवरेस्ट प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष उमेश नेमानी, मैक्सा लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अनीस बेग, एस्ट्रो वास्तु न्यूमरोलॉजी के न्यूमरोलॉजिस्ट एवं वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ मुबोध भारद्वाज, ट्रॉमा सेंटर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आला हजरत सर्जिकल के निदेशक डॉ. मोहम्मद फाजिल, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए राजेन विद्यार्थी जिला गवर्नर, इवेंट वालास के प्रबंध निदेशक दीपांशु खंडेलवाल, गंगाबाथ डेकोर के निदेशक मोहक अग्रवाल, डीएनबी (कार्डियोलॉजी) रिदम हार्ट सेंटर के एमडी मेडिसिन डॉ. आशीष अग्रवाल, एस्क्वायर ग्रुप के निदेशक संजय चावला और वरुण चावला, चाइल्ड केयर सेंटर एवं जनरल हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल, जसोरिया बदर्स के पार्टनर अजय जसोरिया और अभय जसोरिया, कॉस्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जन एमसीएच एमएस डॉ. शरद खंडेलवाल, आईनोवा हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ सर्जन डॉ. कपिल अग्रवाल (एमएस, एफआरएस), वेल्थ डिस्कवरी के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल, बाइक राइडर/यूट्यूबर/मोटो ब्लॉगर अनुराग चांदना, मदर्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेश यादव, एफएमएएस अल मदीना अलमास हॉस्पिटल फेस डॉ. अयूब अंसारी एमएस, एम्बिएंस कूलिंग कॉपरिशन लिमिटेड के निदेशक अरविंद कुमार कश्यप, बदायूं के बिल्सी बाबा ग्रुप के निदेशक अनुज वार्ष्णेय, जागरुक युवा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी अंकित यादव को सम्मानित किया।