{"_id":"68cd3b3c8b1f21ae900bd7c9","slug":"tampering-with-the-cluster-will-not-be-tolerated-babu-ram-mandi-news-c-90-1-ssml1045-170161-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्लस्टर से छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त : बाबू राम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्लस्टर से छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त : बाबू राम
विज्ञापन

विज्ञापन
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को चेताया
कहा संघ की मांगों को नजरअंदाज किया तो होगा उग्र आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की अनदेखी से अब राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ भड़क गया है। संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा के ढांचे के विपरीत फरमान जारी किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेशभर के शिक्षकों में भारी रोष पनप रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंडी की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष बाबू राम कौंडल की अध्यक्षता में हुई।
संघ के जिलाध्यक्ष बाबू राम कौंडल ने कहा कि क्लस्टर सिस्टम लागू करने के वक्त शिक्षा विभाग ने तर्क दिया था कि इसमें सिर्फ मानव व अन्य रिसोर्स शेयर किए जाएंगे। प्राथमिक शिक्षा के प्रशासनिक ढांचे के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। खेद की बात है कि अब शिक्षा विभाग आए दिन नए-नए फरमान जारी कर क्लस्टर सिस्टम के ढांचे के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा संघ ने शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों पर टेट की शर्त थोपने पर भी नाराजगी जाहिर की।
बैठक में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता बहाल न करने पर भी चिंता जताई। संघ ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर संघ की मांगों को अनसुना किया गया तो मंडी जिला के सभी प्राथमिक शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, जिला मुख्य संरक्षक कांतिभूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रतन राव, महालेखाकार भीम सिंह यादव, महिला विंग की अध्यक्ष वंदना वर्मा, महासचिव प्रेम लता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बाला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। संवाद

कहा संघ की मांगों को नजरअंदाज किया तो होगा उग्र आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की अनदेखी से अब राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ भड़क गया है। संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा के ढांचे के विपरीत फरमान जारी किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेशभर के शिक्षकों में भारी रोष पनप रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंडी की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष बाबू राम कौंडल की अध्यक्षता में हुई।
संघ के जिलाध्यक्ष बाबू राम कौंडल ने कहा कि क्लस्टर सिस्टम लागू करने के वक्त शिक्षा विभाग ने तर्क दिया था कि इसमें सिर्फ मानव व अन्य रिसोर्स शेयर किए जाएंगे। प्राथमिक शिक्षा के प्रशासनिक ढांचे के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। खेद की बात है कि अब शिक्षा विभाग आए दिन नए-नए फरमान जारी कर क्लस्टर सिस्टम के ढांचे के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा संघ ने शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों पर टेट की शर्त थोपने पर भी नाराजगी जाहिर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता बहाल न करने पर भी चिंता जताई। संघ ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर संघ की मांगों को अनसुना किया गया तो मंडी जिला के सभी प्राथमिक शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, जिला मुख्य संरक्षक कांतिभूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रतन राव, महालेखाकार भीम सिंह यादव, महिला विंग की अध्यक्ष वंदना वर्मा, महासचिव प्रेम लता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बाला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। संवाद