{"_id":"68cd3874ec64db83b204d40b","slug":"kabirdham-collector-surprise-inspection-of-sahaspur-lohara-sdm-office-negligent-patwari-suspended-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक्शन मोड में कबीरधाम कलेक्टर: सहसपुर लोहारा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाह पटवारी सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक्शन मोड में कबीरधाम कलेक्टर: सहसपुर लोहारा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाह पटवारी सस्पेंड
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 19 Sep 2025 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार
कलेक्टर ने शिकायतों को गंभीरता से लिया और मौके पर ही एसडीएम को पटवारी के निलंबन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। आदेश के तहत पटवारी सुरेश तारम, हल्का नंबर 37, तहसील सहसपुर लोहारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

कलेक्टर ने किया सहसपुर लोहारा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाह पटवारी सस्पेंड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा शुक्रवार को सहसपुर लोहारा पहुंचे और एसडीएम व तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा की और मौके पर मौजूद किसानों व ग्रामीणों से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान किसानों ने बाजार चारभाठा में पदस्थ पटवारी सुरेश तारम की शिकायतें सामने रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी न केवल अपने कार्यों में लापरवाह है बल्कि न्यायालयीन प्रतिवेदन को जानबूझकर लंबित रखता है और किसानों के साथ अनुचित व्यवहार करता है।
कलेक्टर ने शिकायतों को गंभीरता से लिया और मौके पर ही एसडीएम को पटवारी के निलंबन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। आदेश के तहत पटवारी सुरेश तारम, हल्का नंबर 37, तहसील सहसपुर लोहारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कानूनगो शाखा, तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
कलेक्टर वर्मा ने साफ कहा कि राजस्व विभाग सीधे आम जनता से जुड़ा हुआ है, ऐसे में कार्यों में शिथिलता और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पटवारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान किसानों ने बाजार चारभाठा में पदस्थ पटवारी सुरेश तारम की शिकायतें सामने रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी न केवल अपने कार्यों में लापरवाह है बल्कि न्यायालयीन प्रतिवेदन को जानबूझकर लंबित रखता है और किसानों के साथ अनुचित व्यवहार करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर ने शिकायतों को गंभीरता से लिया और मौके पर ही एसडीएम को पटवारी के निलंबन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। आदेश के तहत पटवारी सुरेश तारम, हल्का नंबर 37, तहसील सहसपुर लोहारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कानूनगो शाखा, तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
कलेक्टर वर्मा ने साफ कहा कि राजस्व विभाग सीधे आम जनता से जुड़ा हुआ है, ऐसे में कार्यों में शिथिलता और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पटवारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित किया जाए।