{"_id":"68ccb174314a516a9806d2ce","slug":"chhattisgarh-former-ias-officer-niranjan-arrested-in-rs-2-500-crore-liquor-scam-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh : 2,500 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी निरंजन गिरफ्तार, आज होगी अदालत में पेशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh : 2,500 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी निरंजन गिरफ्तार, आज होगी अदालत में पेशी
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:57 AM IST
विज्ञापन
सार
अधिकारी के अनुसार निरंजन दास ने सरकारी शराब की दुकानों में बेहिसाब शराब की बिक्री, अधिकारियों के तबादले, टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी, दोषपूर्ण शराब नीति लाने में सहयोग और सिंडिकेट को अन्य तरीकों से लाभ पहुंचाने के एवज में कई करोड़ रुपये का अनुचित लाभ लिया।

demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बृहस्पतिवार को 2,500 करोड़ के शराब घोटाले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी निरंजन दास को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त निरंजन को घोटाले को संचालित करने और सिंडिकेट की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया है। दास को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

अधिकारी के अनुसार निरंजन दास ने सरकारी शराब की दुकानों में बेहिसाब शराब की बिक्री, अधिकारियों के तबादले, टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी, दोषपूर्ण शराब नीति लाने में सहयोग और सिंडिकेट को अन्य तरीकों से लाभ पहुंचाने के एवज में कई करोड़ रुपये का अनुचित लाभ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दास छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी थे। वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाले दूसरे पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ, जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी।
ईडी घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग वाले पहलू की जांच कर रहा। ईओडब्ल्यू ने पिछले साल 17 जनवरी को शराब घोटाले में प्राथमिकी दर्ज कर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत 70 लोगों और कंपनियों को नामजद किया था।