सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raipur News: Let Share Happiness Project: Principal and teacher celebrate birthday with school children

Raipur News: आओ बांटे खुशियां प्रोजेक्ट: प्रिंसिपल और टीचर ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Thu, 18 Sep 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Raipur News: 'आओ बांटे खुशियां' के तहत रायपुर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए नन्हें बच्चों संग खुशियां बांट रहे हैं।

Raipur News: Let Share Happiness Project: Principal and teacher celebrate birthday with school children
प्रिंसिपल और टीचर ने केक काटकर बांटी खुशियां - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और न्योता भोज के तहत संचालित अभिनव पहल प्रोजेक्ट 'आओ बांटे खुशियां' के तहत रायपुर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए नन्हें बच्चों संग खुशियां बांट रहे हैं।

loader


इसी क्रम में मिडिल स्कूल सांकरा की प्रधानपाठक दुर्गा पाठक ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ केक काटा और माध्यमिक शाला बैहर के शिक्षक नागेंद्र देवांगन ने बच्चों के बीच खीर-पूड़ी एवं पौष्टिक आहार बांटकर कर अपना जन्मदिन मनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन




कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के 17 कर्मचारियों को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एसएमएस और ई-कार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं दी गई और उन्हें आंगनबाड़ी या विद्यालय में बच्चों संग जन्मदिन मनाने के लिये प्रेरित किया गया।

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा ने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का किया अवलोकन 
दूसरी ओर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी राजधानी रायपुर के प्रवास पर पहुंची। उन्होंने निमोरा के मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र-1 का अवलोकन किया। वहां बच्चों से मुलाकात की और उनको दिए जा रहे पूरक पोषण आहार और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। 




उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चों के विकास और सुपोषण के लिए जो कार्य किया जा रहे हैं वह सराहनीय है। आंगनबाड़ी केन्द्र में ईसीसीई गतिविधि के तहत् पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी कराया जा रहा है। जिससे बच्चों के सम्पूर्ण विकास में मदद मिल रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” के तहत आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के आठवे संस्करण की शुरूआत की गई है। आप सभी आमजनों से अपील है कि इसके सहभागी बनें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की और बच्चों का अन्नप्राशन कराया। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों ने बाल-गीत सुनाया, जिसके पश्चात् केन्द्रीय मंत्री ने बच्चों को फल एवं उपहार प्रदान किया एवं स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता और पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही आंगनबाड़ी परिसर में अमरूद, जामुन और आम का पौधरोपण भी किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed