{"_id":"692421ec375dd6edf802777b","slug":"accused-arrested-for-stealing-gold-locket-and-bike-from-statue-shopkeeper-who-made-purchase-also-arrested-in-b-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा: मूर्ति से सोने के लॉकेट और बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खरीदी करने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा: मूर्ति से सोने के लॉकेट और बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खरीदी करने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:04 PM IST
सार
आज सोमवार को बेमेतरा पुलिस ने एक चोर व चोरी के सामान की खरीदी करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है आरोपी चोर द्वारा मंदिर की मूर्ति से सोने के लॉकेट व कई जगह से बाइक चोरी करता था।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज सोमवार को बेमेतरा पुलिस ने एक चोर व चोरी के सामान की खरीदी करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है आरोपी चोर द्वारा मंदिर की मूर्ति से सोने के लॉकेट व कई जगह से बाइक चोरी करता था। डीएसपी राजेश कुमार झा ने बताया कि सशक्त एप के माध्यम से बाइक चेकिंग के दौरान बाइक क्रमांक सीजी 07 एलआर 2452 को रोककर चेक किया गया। यह वाहन थाना साजा क्षेत्र से चोरी का होना पाया गया।
Trending Videos
इस बाइक के वाहन चालक राम खिलावन साहू पिता स्व.लोमन साहू उम्र 32 निवासी ग्राम करामाल थाना बेरला जिला बेमेतरा से पूछताछ की गई। तब आरोपी राम खिलावन ने बताया कि उक्त बाइक को शराब भट्ठी साजा से चोरी किया है। इसके अलावा दो अन्य बाइक CG 25 3129व CG 25 E 6265देवकर क्षेत्र में चोरी करना बताया। इन दोनों वाहन को कुछ दिन इस्तेमाल बाद पेट्रोल खत्म होने पर लावारिस हालत में छोड़ दिया था। जिन्हें पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा 27 अक्टूबर 2025 की रात ग्राम बचेड़ी, पुलिस चौकी देवकर के मंदिर में शीतला माता की मूर्ति से तीन नग सोने का लॉकेट व नगद रुपए चोरी करना स्वीकार किया। सोने के लॉकेट को साजा के देहुती ज्वेलर्स के पास18 हजार 900 में बेचना बताया। इस पर पुलिस ने देहुती ज्वेलर्स संचालक संतु सोनी पिता भुवन लाल सोनी उम्र 52 निवासी साजा से पूछताछ करने पर रामखिलावन साहू द्वारा बेचे 3 लॉकेट को खरीदना बताया। पुलिस ने संतु सोनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इन दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।