{"_id":"6919e0ed97faeb8b990fbd35","slug":"esma-law-implemented-in-the-district-now-action-will-be-taken-against-disruption-or-negligence-in-paddy-procur-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा: जिले में लागू हुआ एस्मा कानून, अब धान खरीदी कार्य में व्यवधान या लापरवाही पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा: जिले में लागू हुआ एस्मा कानून, अब धान खरीदी कार्य में व्यवधान या लापरवाही पर होगी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 16 Nov 2025 08:17 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दिन पहले यानि 15 नवंबर शनिवार से धान खरीदी शुरू हो गई है। पहले दिन कर्मचारियों के हड़ताल के कारण कई केन्द्र में धान खरीदी नहीं हो सकी है। ऐसे में अब जिला प्रशासन जिले में एस्मा लागू कर दिया है।
विज्ञापन
जिले में लागू हुआ एस्मा कानून
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दिन पहले यानि 15 नवंबर शनिवार से धान खरीदी शुरू हो गई है। पहले दिन कर्मचारियों के हड़ताल के कारण कई केन्द्र में धान खरीदी नहीं हो सकी है। ऐसे में अब जिला प्रशासन जिले में एस्मा लागू कर दिया है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान, देरी या लापरवाही बिल्कुल स्वीकार्य नहीं होगी। शासन ने धान खरीदी जैसे अति आवश्यक कार्य को जारी रखने के लिए आवश्यक सेवा संरक्षण कानून (एस्मा) लागू कर दिया है, जिसके तहत शासन ने सख्त चेतावनी भी जारी की है।
Trending Videos
धान खरीदी सीजन के दौरान खरीदी प्रणाली से जुड़े सभी कर्मचारी छत्तीसगढ़ आवश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के दायरे में आएंगे। खरीदी कार्य के लिए नियुक्त किसी भी कर्मचारी द्वारा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने, कार्य से इंकार करने, विलंब करने या किसी प्रकार का कार्य विराम लेने को एस्मा का उल्लंघन माना जाएगा, जिस पर बिना वारंट गिरफ्तारी समेत कठोर कार्रवाई का प्रावधान है। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, धान खरीदी की प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रहे और शासन की अत्यावश्यक सेवाएं निरंतर संचालित होती रहें, इसी उद्देश्य से एस्मा लागू किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दिन 129 में से 16 केंद्र में 1844.40 क्विंटल धान खरीदी
जिले में कुल 129 धान उपार्जन केंद्र है। पहले दिन शनिवार को 16 केंद्रों में धान खरीदी संपन्न हुई। कुल खरीदी में मोटा धान 846.40 क्विंटल, पतला धान 227.60 क्विंटल, तथा सरना धान 770.40 क्विंटल शामिल रहा। इस प्रकार बेमेतरा जिले में पहले दिन कुल 1053.60 क्विंटल धान की खरीदी हुई। वहीं, कल सोमवार को सभी केन्द्र में धान खरीदी की जाएगी। इसे लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी है।