सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raigarh News ›   Inter state trading fraud gang busted police arrested four accused including the mastermind in Raigarh

रायगढ़: अंतरराज्यीय ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने मास्टर माइंड समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 24 Nov 2025 02:53 PM IST
सार

रायगढ़ जिले की पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड समेत चार आरोपियों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। साइबर फ्रॉड गैंग ने देशभर में 200 से भी ज्यादा साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया है।

विज्ञापन
Inter state trading fraud gang busted police arrested four accused including the mastermind in Raigarh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायगढ़ जिले की पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड समेत चार आरोपियों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। साइबर फ्रॉड गैंग ने देशभर में 200 से भी ज्यादा साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया है। रायगढ़ के उद्योगकर्मी से ठगों ने करोड़ो की ठगी की थी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के ढिमरापुर निवासी एक उद्योगकर्मी दंपत्ति ने  यूट्यूब पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर एक लिंक पर संपर्क किया। 

Trending Videos

 

खुद को यूके इंडिया चैनल से जुड़ा बताने वाले कॉलर ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड कराकर निवेश शुरू कराया। 20 मई से 30 अगस्त के बीच दंपत्ति से 1 करोड़ 08 लाख 44 हजार 025 रुपये विभिन्न खातों में जमा करवाए गए। जुलाई में जब उन्होंने एकमुश्त 32 लाख जमा किए, तो ऐप में उनकी राशि को 42 करोड़ रुपये दिखाया गया। रकम निकालने कहा गया, तो 5 लाख रुपये ब्रोकरेज शुल्क मांगा गया, जिसे उन्होंने जमा भी कर दिया। इसके बाद कॉलर का संपर्क बंद हो गया। 7 सितंबर को पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना में धारा 318 (4) बीएनएस दर्ज किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस को इस तरह मिला क्लू
एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर फ्रॉड के इस गंभीर मामले की स्वयं मॉनिटिरिंग करते हुए सीएसपी मयंक मिश्रा एवं साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ाया गया। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों से लिंक मोबाइल नंबरों का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया गया। इसमें पता चला कि पीड़ित के 32.50 लाख रुपये श्रीनगर निवासी यासीर शॉफी चारलू के खाते में गए थे। 


पहले यासीर को किया गिरफ्तार 
रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर यासीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने रकम मेहराज असाई को ट्रांसफर की और कैश भी दिया। इसके बाद पुलिस ने मेहराज असाई को भी गिरफ्तार किया। मेहराज से पूछताछ में उसके बेटे अर्शलान और आरोपी साकीब फारूखदार की अपराध में संलिप्तता की पुष्टि हुई जिन्हें भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 


200 से अधिक शिकायतें, करोड़ो का लेनदेन
पुलिस जांच में गिरोह के द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देश भर के कई राज्यों में लगभग 200 शिकायतें दर्ज है, और 10 करोड़ से भी अधिक का अवैध लेनदेन पाया गया है। साइबर फ्रॉड की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 111, 3(5) बीएनएस एवं 66 (डी) आईटी एक्ट जोड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन जप्त किए हैं। जांच में यह प्रमाणित हुआ कि पीड़ित के पूरे 1.08 करोड़ रुपये इन्हीं गिरोह के खातों में जमा किए गए थे। पुलिस द्वारा राशि रिकवरी की प्रक्रिया जारी है।
 
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. यासीर शॉफी चारलू पिता मोहम्मद शॉफी चारलू उम्र 23 साल निवासी नाईच कदल रंजर मस्जिद श्रीनगर थाना जनाकदम जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
02. साकीब फारूखदार पिता फारूख अहमददार उम्र 24 साल साकिन बटमालू फिरोदासबाद थाना बटमालू जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
03. मेहराजउद्दीन असाई पिता गुलामरसुल उम्र 57 साल साकिन सुतरासाई करमनगर श्रीनगर थाना शहीदगंज जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
04. अर्शलन अफॉक पिता मेहराजउद्दीन असाई उम्र 21 साल साकिन सुतरासाई करमनगर श्रीनगर थाना शहीदगंज जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed