{"_id":"691eb75261061275e9036fa1","slug":"a-speeding-car-collided-with-a-truck-parked-on-the-roadside-killing-the-teacher-on-the-spot-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, शिक्षक की मौके पर मौत, चालक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, शिक्षक की मौके पर मौत, चालक की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:08 PM IST
सार
रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतरापाली के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा कि कार की रफ्तार तेज थी और वह खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात एनएच- 49 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और चालक को भी गंभीर चोट आई है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतरापाली के पास बीती रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। इस घटना में कार में सवार वीरेंद्र सिंह राठिया जो कि कुशवाबहरी गांव में शिक्षक थे, उनकी मौक पर मौत हो गई। साथ ही इस घटना में कार चला रहे विक्रम महंत को गंभीर चोट आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।