{"_id":"691af631a3b825672805bbcd","slug":"unidentified-thieves-stole-lakhs-of-rupees-from-two-medical-agency-shops-in-front-of-the-sp-office-police-enga-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: अज्ञात चोरों ने एसपी ऑफिस के सामने दो मेडिकल एजेंसी दुकान में की लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: अज्ञात चोरों ने एसपी ऑफिस के सामने दो मेडिकल एजेंसी दुकान में की लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 17 Nov 2025 04:33 PM IST
सार
रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने एसपी आफिस के सामने स्थित दो मेडिकल एजेंसी दुकान में घुसकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने एसपी आफिस के सामने स्थित दो मेडिकल एजेंसी दुकान में घुसकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने स्थित गांधी गंज के भीतर स्थित प्रगति इंटरप्राइजेस और प्राची मेडिकोज होलसेल दवा दुकानों में घुसकर अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख से भी अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
Trending Videos
चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें चार अज्ञात चोरों को इलाके में घूमते हुए देखा गया है। आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस टीम के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गए है। प्रगति इंटरप्राईजेस के संचालक सांवरिया गोयल एवं प्राची मेडिकोज का संचालक बसंत अग्रवाल ने बताया कि बीती रात दुकान बंद करने के बाद वे अपने-अपने घर चले गए थे। आज सुबह जब वे दुकान में पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई कि उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है और दोनों दुकान के गल्ले में रखे तकरीबन डेढ़ लाख रुपए नगदी रकम लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के और भी दुकानों में चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नही हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीती रात चोरी के मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं, दो दुकानों में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों को पकड़ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।